Video : वॉइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जेलेंस्की के लिए यह बैठक आसान नहीं थी. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने उन्हें ओवल ऑफिस में बुलाया था. इस दौरान जमकर बहस हुई. बहस के दौरान ट्रंप के तीखे तेवर देखने को मिले. उन्होंने यूक्रेन पर खनिज सौदे के लिए दबाव बनाया और कहा कि या तो आप डील करें वरना हम (शांति प्रक्रिया) बाहर हो जाएंगे. इसके कुछ देर बाद ही जेलेंस्की वॉइट हाउस की बैठक से बाहर चले गए. देखें वायरल वीडियो
I cannot believe this conversation happened in front of cameras. What a time to be alive pic.twitter.com/InnD2haoNs
— Shubhangi Sharma (@ItsShubhangi) February 28, 2025
तीसरा विश्व युद्ध भड़क सकता है : ट्रंप
ट्रंप शुक्रवार को ओवल ऑफिस में एक बैठक के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर बरसते दिखे. उन्होंने लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने के लिए जेलेंस्की को फटकार लगाई. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति की कार्रवाई से तीसरा विश्व युद्ध भड़क सकता है. इसके बाद जेलेंस्की अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना अचानक व्हाइट हाउस छोड़कर चल दिए. ट्रंप ने इस समझौते की मांग की थी और कहा था कि यह यूक्रेन को भविष्य के समर्थन के लिए एक शर्त है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Delimitation : लोकसभा चुनाव 2029 में सीटों की संख्या बढ़ने से डर क्यों रहे हैं एमके स्टालिन?
अंतिम 10 मिनट हुई काफी तीखी बहस
डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की और प्रतिनिधिमंडल को लंच करवाया. इसकी व्यवस्था कैबिनेट रूम के बाहर की गई थी लेकिन बाद में वहां सलाद की प्लेट और अन्य चीजों को कर्मचारी पैक करते नजर आए. ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और जेलेंस्की के बीच लगभग 45 मिनट बातचीत हुई. इसमें अंतिम 10 मिनट तीनों के बीच काफी तीखी बहस हुई.
वीडियो सबको कर रहा है हैरान
आम तौर पर गंभीर चर्चा के लिए मशहूर ओवल ऑफिस जाना जाता है. यहां तनातनी और खुलेआम तेज आवाज में बातचीत करने का वीडियो सबको हैरान कर रहा है.