30.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

US Visa: अमेरिका में पढ़ाई छोड़ो, वीजा गंवाओ, भारतीय छात्रों पर मंडरा रहा निर्वासन का खतरा

US Visa: अमेरिका ने वीजा नियमों के उल्लंघन पर भारतीय छात्रों को सख्त चेतावनी दी है. कोर्स छोड़ा या बिना सूचना के गैरहाजिर हुए तो वीजा रद्द हो सकता है.

US Visa: अमेरिका ने भारतीय और अन्य विदेशी छात्रों को सख्त चेतावनी दी है कि यदि वे अपनी कक्षाएं छोड़ते हैं या बिना सूचना दिए अपने स्टडी प्रोग्राम से हटते हैं, तो उनका छात्र वीजा रद्द किया जा सकता है. यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका में अवैध प्रवासियों और वीजा उल्लंघनों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है.

भारत में अमेरिकी दूतावास ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि यदि कोई छात्र बिना विश्वविद्यालय को सूचित किए कोर्स छोड़ता है या कक्षाओं में हिस्सा नहीं लेता, तो यह वीजा शर्तों का उल्लंघन माना जाएगा. इससे न केवल मौजूदा वीजा रद्द हो सकता है, बल्कि भविष्य में अमेरिका का वीजा प्राप्त करना भी मुश्किल हो जाएगा. दूतावास ने छात्रों को अपने वीजा की शर्तों का पालन करने और अपनी ‘स्टूडेंट स्टेटस’ बनाए रखने की सख्त सलाह दी है.

यह चेतावनी ऐसे वक्त में आई है जब अमेरिका में विदेशी छात्रों को लेकर सख्ती बढ़ गई है. हाल के महीनों में कई छात्रों के वीजा बिना किसी पूर्व सूचना के रद्द कर दिए गए हैं. इनमें कुछ मामलों में प्रदर्शन में हिस्सा लेना, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन या वीजा की अन्य शर्तों का उल्लंघन जैसे कारण सामने आए हैं.

इसे भी पढ़ें: ‘धोखेबाज’ फ्रांस, राफेल डील रद्द करेगा भारत? जानें इसके पीछे का बहुत बड़ा कारण 

विशेष रूप से चिंताजनक बात यह है कि कई बार छात्र और उनकी यूनिवर्सिटी को पता ही नहीं चलता कि छात्र की जानकारी SEVIS (Student and Exchange Visitor Information System) से हटा दी गई है. यह एक ऑनलाइन सिस्टम है, जिसे अमेरिका का होमलैंड सिक्योरिटी विभाग अंतरराष्ट्रीय छात्रों की निगरानी के लिए इस्तेमाल करता है. अमेरिका में लगभग 3 लाख भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जो वहां का दूसरा सबसे बड़ा विदेशी छात्र समूह है.

इस बीच, ट्रंप प्रशासन की नीतियों ने भी छात्रों की चिंता बढ़ा दी है. सरकार “ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (OPT)” और “STEM OPT” जैसे कार्यक्रमों को समाप्त करने की योजना बना रही है, जो छात्रों को पढ़ाई के बाद अमेरिका में काम करने की अनुमति देते हैं. अमेरिकी संसद में पहले ही एक विधेयक “हाई-स्किल्ड अमेरिकन्स फेयरनेस एक्ट 2025” पेश किया गया है, जिसमें इन कार्यक्रमों को खत्म करने का प्रस्ताव है. USCIS प्रमुख पद के उम्मीदवार जोसेफ एडलो भी इन कार्यक्रमों को समाप्त करने के पक्ष में हैं. इन तमाम कारणों से अमेरिका में पढ़ रहे भारतीय छात्रों के लिए यह वक्त बेहद सावधानी बरतने का है.

इसे भी पढ़ें: मुस्लिम लड़की को जबरन किस कर भागा युवक, देखें वीडियो, सरेआम बदतमीजी

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel