22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खत्म हुआ अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन, सीनेट ने पास किया बिल, ट्रंप ने किया साइन, जानें US में क्या-क्या बदला?

US Shutdown ends Donald Trump signs bill: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 43 दिन से चले आ रहे शटडाउन को समाप्त करने वाले बिल पर हस्ताक्षर कर दिए है. अब यह बिल पास होने के बाद सरकारी कामकाज तुरंत फिर से शुरू हो जाएंगे. बिल के तहत 30 जनवरी की एक नई फंडिंग डेडलाइन तय की गई है.

US Shutdown ends Donald Trump signs bill: अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे लंबा शटडाउन बुधवार (यूएस के स्थानीय समय) को समाप्त हो गया. अमेरिकी कांग्रेस ने फेडेरल फंडिंग पैकेज को मंजूरी दे दी. इससे पिछले 43 दिनों से चल रहे सरकारी शटडाउन को समाप्त कर दिया गया. रिपब्लिकन की मजबूत संख्या वाले हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में इस बिल के पक्ष में 222 वोट और विरोध में 209 वोट पड़े. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिल पर हस्ताक्षर कर दिए, जिससे शटडाउन का आधिकारिक तौर पर अंत हो गया. इसके बाद  सरकार को दोबारा खोलने की अनुमति मिल गई. ट्रंप ने फंडिंग बिल पर ओवल ऑफिस से कैमरे के सामने हस्ताक्षर किए. 

अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा सरकारी शटडाउन रिपब्लिकनों द्वारा ओबामाकेयर-संबंधी कार्यक्रम के विरोध की वजह से हुआ था. इस पर डेमोक्रेट्स ने विरोधी मतदान किया, जिसकी वजह से राजनीतिक गतिरोध बना रहा और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. अब यह बिल पास होने के बाद सरकारी कामकाज तुरंत फिर से शुरू हो जाएंगे. बिल के तहत 30 जनवरी की एक नई फंडिंग डेडलाइन तय की गई है. SNAP, WIC और वेटरन सर्विसेज जैसे कई प्रमुख कार्यक्रमों को वित्तीय वर्ष 2026 के अंत तक फंडिंग मिलती रहेगी. हालांकि इतने लंबे गतिरोध के बावजूद फेडरल हेल्थ इंश्योरेंस सब्सिडी बढ़ाने का समझौता नहीं हो सका, जो अमेरिकियों को बीमा प्रीमियम चुकाने में मदद करती है.

ट्रंप ने कहा- जनता याद रखे डेमोक्रेट्स ने क्या किया

इस बिल के लिए छह डेमोक्रेट सांसदों जैरेड गोल्डन, एडम ग्रे, मेरी ग्लूसेनकैंप पेरेज, हेनरी क्युलर, टॉम सूजी और डॉन डेविस ने पार्टी लाइन से हटकर इस बिल के पक्ष में मतदान किया. वहीं, रिपब्लिकन सांसद थॉमस मैसी और ग्रेग स्ट्यूबे ने इसके खिलाफ वोट दिया. ट्रंप ने बिल पर साइन करने के बाद कहा, “मैं बस अमेरिकी जनता से यही कहना चाहता हूं कि जब मध्यावधि चुनाव आएं या भविष्य में कोई और मौका हो, तो यह मत भूलिएगा कि उन्होंने हमारे देश के साथ क्या किया.”

विरोध का कारण फोन रिकॉर्ड का अधिकार

अमेरिकी हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने इस बिल के लिए अधिकांश रिपब्लिकनों को साथ लाने में सफलता पाई, हालांकि पार्टी के भीतर विरोध भी हुआ. विरोध का कारण सीनेट का एक विवादास्पद प्रावधान था. इसके तहत सीनेटरों को यह अधिकार मिलता है कि वे बाइडन प्रशासन के दौरान न्याय विभाग द्वारा उनके फोन रिकॉर्ड हासिल करने के खिलाफ मुकदमा कर सकते हैं. इसके तहत प्रत्येक उल्लंघन पर 5 लाख डॉलर से अधिक का मुआवजा मिल सकता है.

शटडाउन से कितना हुआ नुकसान?

सरकारी शटडाउन के कुल वित्तीय असर का अभी तक पूरा अनुमान नहीं लगाया जा सका है, लेकिन कांग्रेसनल बजट ऑफिस (CBO) ने अनुमान लगाया है कि इससे लगभग 14 अरब डॉलर की आर्थिक वृद्धि का नुकसान हुआ है. इस बिल के तहत सैन्य निर्माण, वयोवृद्ध मामलों, कृषि विभाग और कांग्रेस को अगले साल की लगभग इसी समय तक फंडिंग मिलेगी, जबकि सरकार के बाकी हिस्सों के लिए यह फंडिंग जनवरी 2026 के अंत तक जारी रहेगी. 

अब आगे क्या होगा?

यह बिल ट्रंप प्रशासन द्वारा शटडाउन शुरू होने के बाद से निकाले गए संघीय कर्मचारियों की बर्खास्तगी को रद्द करता है. इसके साथ ही यह संघीय कर्मचारियों को जनवरी तक किसी और छंटनी से सुरक्षा प्रदान करता है और यह सुनिश्चित करता है कि सभी प्रभावित कर्मचारियों को काम फिर से शुरू होने पर उनका पूरा भुगतान किया जाएगा. कृषि विभाग के लिए फंडिंग का मतलब है कि मुख्य खाद्य सहायता कार्यक्रमों पर निर्भर लोग वित्तीय वर्ष के बाकी हिस्से में बिना किसी रुकावट के अपने लाभ प्राप्त करते रहेंगे.

लगभग 6.7 लाख संघीय कर्मचारी, जो शटडाउन के दौरान छुट्टी पर भेजे गए थे, अब वापस काम पर लौटने की उम्मीद है. इसके अलावा, उतनी ही संख्या में वे कर्मचारी जो बिना वेतन के काम कर रहे थे उन्हें भी बकाया वेतन (बैक पे) मिलेगा. इनमें 60,000 से अधिक एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मचारी शामिल हैं.

इस पैकेज में सांसदों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 203.5 मिलियन डॉलर और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की सुरक्षा के लिए 28 मिलियन डॉलर शामिल हैं. यह फंडिंग 30 जनवरी तक बढ़ाई गई है, जिससे संघीय सरकार की कुल वार्षिक ऋण वृद्धि 38 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर लगभग 1.8 ट्रिलियन डॉलर और होने की संभावना है.

बिल में क्या है?

यह फेडरल फंडिंग बिल अधिकतर सरकारी एजेंसियों को 30 जनवरी तक के लिए धन उपलब्ध कराएगा. इसका मतलब यह है कि रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स अभी तक एक लंबे समय के खर्च समझौते पर नहीं पहुंच पाए हैं, जो वित्तीय वर्ष के अंत तक सरकार को फंड कर सके.

  • बिल के तहत सप्लीमेंटल न्यूट्रिशन असिस्टेंस प्रोग्राम (SNAP) यानी फूड स्टैम्प योजना को पूरे वित्तीय वर्ष (30 सितंबर तक) के लिए फंड मिलेगा. SNAP के आपातकालीन कोष को फिर से भरा जाएगा.
  • स्कूल मील प्रोग्राम्स (फ्री और सब्सिडाइज्ड मील्स) के लिए पूरी फंडिंग की जाएगी.
  • सांसदों और सीनेटरों की सुरक्षा के लिए 203.5 मिलियन डॉलर का पैकेज जोड़ा गया है.
  • संसद (कैपिटल हिल परिसर) की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भी धन उपलब्ध कराया जाएगा.
  • लगभग 14 लाख संघीय कर्मचारियों, जिन्हें शटडाउन के दौरान बिना वेतन छुट्टी पर भेजा गया था या बिना वेतन काम कराया गया था, उन्हें पिछला बकाया वेतन दिया जाएगा. इन कर्मचारियों को दो माह की पूरी तनख्वाह और एक आंशिक वेतन नहीं मिला था.

डेमोक्रेट्स की नाराजगी बरकरार

सोमवार को सीनेट के आठ डेमोक्रेट्स ने अपनी पार्टी लाइन से हटकर फंडिंग पैकेज का समर्थन किया, जिससे सरकार को 30 जनवरी तक के लिए फंडिंग मिली. इससे सरकार हर साल अपने 38 ट्रिलियन डॉलर के कर्ज में करीब 1.8 ट्रिलियन डॉलर और जोड़ने के रास्ते पर है. प्रतिनिधि सभा के डेमोक्रेट्स अभी भी इस बिल का सख्त विरोध कर रहे हैं. वे नाराज हैं कि सीनेट ने यह समझौता ऐसे समय किया जब न्यू जर्सी, वर्जीनिया और न्यूयॉर्क सिटी के चुनावों में डेमोक्रेट्स की बड़ी जीत हुई थी और उन्हें लगा था कि इससे हेल्थ इंश्योरेंस सब्सिडी बढ़ाने की संभावना बढ़ेगी. हालांकि इस सौदे में दिसंबर में सीनेट में हेल्थ सब्सिडी पर वोटिंग का प्रावधान है, लेकिन हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने प्रतिनिधि सभा में ऐसी कोई गारंटी नहीं दी.

ये भी पढ़ें:-

‘यौन अपराधी के घर डोनाल्ड ट्रंप ने उस लड़की के साथ घंटों बिताए…’ ई-मेल ने मचा दिया तहलका

वेस्ट बैंक में फिलीस्तीनी वेयरहाउस पर इजरायली सेटलर्स का हमला, जला दीं गाड़ियां और खेत, पुलिस और सेना की कड़ी कार्रवाई

साफ तौर पर आतंकी हमला… जांच में भारत को US की जरूरत नहीं, दिल्ली विस्फोट पर क्या बोले अमेरिकी विदेश मंत्री

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel