12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका ने काबुल में किया एयर स्ट्राइक, ISIS-K का आत्मघाती हमलावर था निशाने पर

US military strike on kabul : अमेरिका ने सैन्य हमला आईएसआईएस खुरासान को टारगेट करके किया है. बताया जा रहा है कि यह हमला अमेरिका ने मिसाइल के जरिये किया है. इस हमले में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस खुरासान के दो खूंखार आतंकी मारे गये हैं.

अमेरिका ने काबुल में संदिग्ध ISIS-K के आतंकवादियों को निशाना बनाते हुए एक सैन्य हमला किया है. यह हमला काबुल एयरपोर्ट के नाॅर्थ गेट के पास हुआ है. रायटर ने दो अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है.

अमेरिका ने सैन्य हमला आईएसआईएस खुरासान को टारगेट करके किया है. बताया जा रहा है कि यह हमला अमेरिका ने मिसाइल के जरिये किया है. इस हमले में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस खुरासान के दो खूंखार आतंकी मारे गये हैं.

तालिबान के प्रवक्ता ने अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बारे में कहा कि इस हमले का टारगेट एक आत्मघाती हमलावर था जो काबुल हवाई अड्डे पर हमला करना चाहता था. यह जानकारी एएफपी न्यूज एजेंसी ने दिया है.

अमेरिका ने यह एयर स्ट्राइक ऐसे समय में किया है जब वह अफगानिस्तान से लोगों को निकालने का बड़ा अभियान चला रहा है. इस ऐतिहासिक अभियान में काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हज़ारों लोगों को निकाला गया है. अफगानिस्तान में दो सप्ताह पहले तालिबान के कब्जे के बाद से बहुत अराजकता की स्थिति है. इस्लामिक स्टेट के एक सहयोगी संगठन द्वारा किये गए आत्मघाती हमले के बाद तालिबान ने हवाई क्षेत्र के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है.

Also Read: तालिबान के नेता स्टानिकजई बोले, भारत के साथ जारी रखना चाहते हैं अपने राजनीतिक और व्यापारिक संबंध

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने पत्रकारों को भेजे संदेश में कहा कि हमले में हमलावर को निशाना बनाया गया जो विस्फोटकों से लदे वाहन को चला रहा था. मुजाहिद ने कुछ और जानकारियां दीं. पीटीआई न्यूज एजेंसी के अनुसार इस बारे में टिप्पणी के लिए अमेरिकी सैन्य अधिकारियों से तत्काल संपर्क नहीं हो सका. काबुल के पुलिस प्रमुख राशिद ने कहा कि रॉकेट हमला काबुल के ख्वाजा बुघरा इलाके में हुआ.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें