36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

एंतोनियो गुतारेस ने यूक्रेन युद्ध जल्द खत्म होने की जताई उम्मीद, अफगान में महिला अधिकार बहाल करने की अपील

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि उन्हें निकट भविष्य में यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए वार्ता की कोई संभावना नजर नहीं आती है, बल्कि पहले से ही बढ़ रहे सैन्य संघर्ष के जारी रहने की आशंका है.

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने साल 2023 में यूक्रेन युद्ध खत्म होने की प्रबल उम्मीद जताई है. इसके साथ ही, उन्होंने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ ईरानी सरकार की कार्रवाई की निंदा की और सभी देशों से घोर दक्षिणपंथियों से पैदा होने वाले आतंकवादी खतरों से निपटने का आग्रह किया. गुतारेस ने सोमवार को साल के अंत में एक संवाददाता सम्मेलन में व्यापक मुद्दों पर बात की.

युद्ध के अंत की पूरी उम्मीद

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि उन्हें निकट भविष्य में यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए वार्ता की कोई संभावना नजर नहीं आती है, बल्कि पहले से ही बढ़ रहे सैन्य संघर्ष के जारी रहने की आशंका है. हालांकि, उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप में सबसे विनाशकारी संघर्ष को 2023 के अंत तक रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया और उन्हें ऐसा होने (युद्ध का अंत) की पूरी उम्मीद है.

अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकार हों बहाल

एंतोनियो गुतारेस ने अन्य वैश्विक मुद्दों पर भी बात की. उन्होंने अफगानिस्तान के तालिबान शासकों से सरकार में सभी जातीय समूहों को शामिल करने, सभी स्तरों पर लड़कियों के शिक्षा के अधिकार और महिलाओं के काम करने के अधिकारों को बहाल करने और अपने क्षेत्र में सभी आतंकवादी गतिविधियों को रोकने का आग्रह किया. इसके साथ ही, उन्होंने कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर संयुक्त राष्ट्र के संकल्प को दोहराया और कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी इस दिशा में काम करना चाहिए जो पूर्वी एशिया और दुनिया में शांति व सुरक्षा का मौलिक आधार है.

सोशल मीडिया पर प्रेस की स्वतंत्रता बनाए रखने की जिम्मेदारी

ट्विटर सहित सभी सोशल मीडिया मंचों के प्रबंधकों को भी संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कुछ सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि आप पर प्रेस की स्वतंत्रता बनाए रखने की जिम्मेदारी है और साथ ही यह सुनिश्चित करना कि नव-नाज़ियों, श्वेत वर्चस्ववादियों सहित अभद्र भाषा तथा कट्टरपंथी विचारकों को उनके मंच पर अपने हित साधने से रोकें. गुतारेस ने वर्ष 2022 पर बात करते हुए कहा कि निराशा के बहुत से कारण हो सकते हैं. भू-राजनीतिक विभाजन जिसने वैश्विक समस्याओं को हल करना असंभव नहीं तो कठिन बना दिया है, जीवन-बसर करने का संकट, दुनिया के बेहद गरीब देशों में बढ़ती असमानताओं, ‘दिवालिया’ और ‘डिफॉल्ट’ के बीच की खाई और गहरी हो रही है.

Also Read: रूस-यूक्रेन युद्ध ने भारत के लिए बढ़ायी मुश्किलें? जर्मन विदेशी मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने कह दी बड़ी बात
ऋण सेवा भुगतान में वृद्धि

महासचिव गुतारेस ने कहा कि ऋण सेवा भुगतान में 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो कई दशकों में सबसे अधिक है. गुतारेस ने कहा कि इस साल के अंत के साथ ही हम निराशा को पीछे छोड़ने, मायूसी से लड़ने और वास्तविक समाधान खोजने के लिए काम कर रहे हैं. महासचिव ने दुनिया की भूमि व जल संरक्षण के लिए हुए ऐतिहासिक समझौते का जिक्र किया, जो विकासशील देशों को जैव विविधता को बचाने के लिए धन मुहैया कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि आखिरकार हम प्रकृति के साथ एक शांति समझौता करना शुरू कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें