30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ukraine Attack on Russia : 1 साल 6 महीने 11 दिन, ऐसे यूक्रेन ने रूस में मचाई तबाही

Ukraine Attack on Russia : रूसी एयरबेस पर यूक्रेनी हमले को राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शानदार बताया. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल की तैयारी के बाद ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. हमने रूस के अंदर घुसकर मारा. ऑपरेशन की तैयारी में शामिल हमारे लोग वापस आ चुके हैं.

Ukraine Attack on Russia : रूस को बड़ा झटका देते हुए यूक्रेन ने रूस की सीमा के भीतर स्थित रूसी सैन्य हवाई अड्डों को निशाना बनाया. बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला किया, जिसका कोड नाम “स्पाइडर वेब” था. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के अनुसार, यह ऑपरेशन यूक्रेन का अब तक का सबसे लंबी दूरी का हमला है. जेलेंस्की ने कहा कि इसकी योजना बनाने में डेढ़ साल का समय लगा. योजना बनाने से लेकर इसे अंजाम तक पहुंचाने में एक साल, छह महीने और नौ दिन लगे. यह  हमारा सबसे लंबी दूरी का ऑपरेशन साबित हुआ है. ऑपरेशन की तैयारी में शामिल हमारे लोगों को समय रहते रूसी क्षेत्र से वापस बुला लिया गया.

जेलेंस्की ने कहा कि यह हमला आत्मरक्षा के मद्देनजर किया गया. इसका उद्देश्य रूस को युद्ध समाप्त करने के लिए मजबूर करना था. उन्होंने कहा, “यूक्रेन अपनी रक्षा कर रहा है, और यह सही भी है. हम रूस को यह महसूस कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि उसे यह युद्ध समाप्त करने की आवश्यकता है. रूस ने यह युद्ध शुरू किया है, रूस को इसे समाप्त करना चाहिए. यूक्रेन की जय हो!”

हमला कर 41 भारी बॉम्बर्स को टारगेट किया गया

यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (SBU) ने रूस के चार एयरबेस पर हमला कर 41 भारी बॉम्बर्स को टारगेट किया. यह जानकारी यूक्रेनी मीडिया संस्था The Kyiv Independent ने सुरक्षा सेवा के सूत्रों के हवाले से दी है. यह हमला रूस की सैन्य क्षमताओं को कमजोर करने की कोशिश माना जा रहा है.

ड्रोन ट्रकों में भेजे गए रूस

रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑपरेशन का नाम “स्पाइडर वेब” था, जिसे तैयार करने में करीब डेढ़ साल लगे. यूक्रेन ने इस मिशन में फर्स्ट-पर्सन-व्यू (FPV) ड्रोन का यूज किया. ये ड्रोन ट्रकों में बनाए गए लकड़ी के मोबाइल केबिन्स में छिपा कर रूस के अंदर भेजे गए थे. रिपोर्ट में बताया गया कि जैसे ही सही समय आया, उन केबिन्स की छतें रिमोट से खोली गईं और ड्रोन उड़कर सीधे रूसी बॉम्बर्स विमानों को निशाना बनाने लगे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
Senior Journalist with more than 11 years of experience in digital journalism. Have a special interest in political beats. Good knowledge of SEO as well

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel