13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UK PM Election Results 2022: लिस ट्रस होंगी ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री, भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराया

UK PM Election Results 2022: ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिस ट्रस होंगी. उन्होंने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हरा दिया है. सर्वेक्षणों के हिसाब से विदेश मंत्री लिज ट्रस का पलड़ा भारी बताया जा रहा था.

UK PM Election Results 2022: ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिस ट्रस होंगी. उन्होंने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हरा दिया है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह लेने के लिए ऋषि सुनक, लिज ट्रस में से किसी को कंजरवेटिव पार्टी के नए नेता के तौर पर चुनने को लेकर पिछले छह सप्ताह से अधिक समय से जारी अभियान जारी था. सर्वेक्षणों के हिसाब से विदेश मंत्री लिज ट्रस का पलड़ा भारी बताया जा रहा था.

ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधान मंत्री होंगी लिज ट्रस

47 वर्षीय लिज ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधान मंत्री होंगी. उन्होंने सभी कंजर्वेटिव सदस्यों के पोस्टल बैलेट के जरिए सुनक को हरा दिया है. बता दें कि मौजूदा प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के जुलाई में इस्तीफे के एलान के बाद से पार्टी के नेता पद की रेस में लिज ट्रस ने पार्टी सदस्यों में लगातार अपनी बढ़त बरकरार रखी थी. अपनी पार्टी के सदस्यों का समर्थन हासिल करने के लिए सुनक और ट्रस ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया था. इन कार्यक्रमों में इन दोनों ही उम्मीदवारों से उनकी नीतियों के बारे में सवाल किए गए थे.

6 सितंबर को नए पीएम को दिलाई जाएगी शपथ

उल्लेखनीय है कि भारतीय समय के अनुसार शाम 5 बजे सर ग्राहम ब्रैडी ने विजेता की घोषणा की. ब्रैडी बैकबेंच टोरी सांसदों की 1922 समिति के अध्यक्ष और चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर हैं. ऋषि सुनक, लिज ट्रस को पब्लिक अनाउंसमेंट के दस मिनट पहले यह बता दिया गया कि उन दोनों में से कौन अगला प्रधानमंत्री होगा. शेड्यूल के मुताबिक, नया प्रधानमंत्री रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद डाउनिंग स्ट्रीट के पास एक छोटा सा भाषण देंगे, जो एक औपचारिक परंपरा है. इसके बाद मंगलवार यानी 6 सितंबर को किसिंग सेरेमनी और नए पीएम को शपथ दिलाई जानी है.

2010 में पहली बार सांसद चुनी गईं ट्रस

लिज ट्रस ने सरकारी स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी की है. उनके पिता गणित के प्रोफेसर और मां एक नर्स थीं. लेबर पार्टी समर्थक परिवार से आने वालीं ट्रस ने ऑक्सफोर्ड से दर्शन, राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए अकाउंटेंट के रूप में भी काम किया और बाद में वह राजनीति में आ गईं. उन्होंने सबसे पहला चुनाव पार्षद का जीता था. परिवार लेबर पार्टी का समर्थक था. लेकिन, ट्रस को कंजरवेटिव पार्टी की विचारधारा पसंद आई. उन्हें राइट विंग का पक्का समर्थक माना जाता है. 2010 में पहली बार सांसद चुनी गईं ट्रस शुरुआत में यूरोपियन यूनियन से अलग होने के मुद्दे खिलाफ थीं. हालांकि, बाद में ब्रेक्जिट के हीरो बनकर उभरे बोरिस जॉनसन के समर्थन में आ गईं. ब्रिटिश मीडिया अक्सर पूर्व प्रधानमंत्री मार्गरेट थ्रेचर से उनकी तुलना करता है.

Also Read: शेख हसीना ने रोहिंग्या प्रवासी को बांग्लादेश पर बड़ा बोझ बताया, बोलीं- भारत निभा सकता बड़ी भूमिका

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel