Nepal News: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी हैकरों की नजर पड़ गई. आज यानी गुरुवार को उनका ट्विटर हैंडल @PM_Nepal हैक कर लिया गया. यहीं नहीं अकाउंट हैक करने के बाद उनके ट्विटर से डिजिटल करेंसी को प्रमोट करने से संबंधित एक मैसेज भी ट्वीट कर दिया.
हैकर ने हटाया प्रोफाइल: पीएम पुष्प कमल दहल का ट्वीटर अकाउंट हैक करने के बाद उनकी प्रोफाइल को भी हटा दिया है. नेपाल के पीएम के ट्विटर अकाउंट पर उनकी प्रोफाइल की जगह ब्लर (BLUR) लिखा दिख रहा है. गौरतलब है कि ब्लर प्रो टेडर्स के लिए नॉन-फंजिबल टोकन मार्केट प्लेस है, जहां पर डिजिटल और करेंसी को बढ़ाने की बात कही गई.
बड़ी मशक्कत के बाद रिस्टोर हुआ अकाउंट: नेपाल के पीएम का ट्विटर हैंडल हैक होने के बाद पूरे मंत्रालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद अकाउंट को वापस रीस्टोर कर लिया. गौरतलब है कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर करीब 7 लाख फॉलोअर्स हैं.