21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुधवार को ‘अमेरिका की संप्रभुता गई’! न्यूयॉर्क में जोहरान ममदानी की जीत पर तिलमिलाए ट्रंप, बताया ‘कम्युनिस्ट शिफ्ट’ का खतरा

Trump Reacts Zohran Mamdani NYC Mayor Win: न्यूयॉर्क में जोहरान ममदानी की ऐतिहासिक जीत से ट्रंप भड़क गए. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अपनी संप्रभुता खो दी है और "कम्युनिस्ट बदलाव" के खतरे की चेतावनी दी. ममदानी ने पलटवार करते हुए कहा कि ट्रंप अब अपनी आवाज बढ़ा लें.

Trump Reacts Zohran Mamdani NYC Mayor Win: अमेरिकी राजनीति में हर चुनाव ड्रामा लेकर आता है. लेकिन इस बार न्यूयॉर्क में जोहरान ममदानी की जीत ने माहौल बदल दिया है. मेयर का चुनाव हुआ, पर विवाद राष्ट्रपति स्तर पर पहुंच गया. न्यूयॉर्क में ममदानी की जीत क्या शहर की राजनीति में बदलाव का संकेत है या जैसा ट्रंप कहते हैं कि कम्युनिज्म की शुरुआत? इस सवाल ने अमेरिका में खूब हंगामा खड़ा कर दिया है.

Trump Reacts Zohran Mamdani NYC Mayor Win: ट्रंप की नाराजगी

डोनाल्ड ट्रंप ने मियामी में अमेरिका बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि 5 नवंबर 2024 को अमेरिकी लोगों ने हमारी सरकार पर दावा किया. हमने अपनी संप्रभुता बहाल की थी. लेकिन कल न्यूयॉर्क में हमने थोड़ी संप्रभुता खो दी. लेकिन हम इसे संभाल लेंगे. ममदानी की जीत को ट्रंप ने सिर्फ एक चुनावी नतीजा नहीं, बल्कि अमेरिका के लिए खतरा बताया.

34 साल के जोहरान ममदानी ने अमीरों पर ज्यादा टैक्स लगाकर सरकारी योजनाएं चलाने का वादा किया था. ट्रंप ने इसी को अपने भाषण में पकड़ा और कहा कि अगर आप जानना चाहते हैं कि डेमोक्रेट कांग्रेस अमेरिका को क्या बनाना चाहती है, तो न्यूयॉर्क का नतीजा देखिए. उनकी पार्टी ने देश के सबसे बड़े शहर में एक कम्युनिस्ट को मेयर बना दिया है. ट्रंप ने चेतावनी दी है कि  ये लोग अमेरिका को कम्युनिस्ट क्यूबा और समाजवादी वेनेजुएला जैसा बनाना चाहते हैं.

‘फ्लोरिडा अब शरणस्थल बनेगा’- ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि न्यूयॉर्क की नीतियों से लोग शहर छोड़कर फ्लोरिडा जाएंगे. अब डेमोक्रेट इतने चरम पर पहुंच गए हैं कि मियामी उन लोगों के लिए शरणस्थल बन जाएगा जो न्यूयॉर्क की कम्युनिस्ट नीतियों से भाग रहे होंगे. ट्रंप ने बातों ही बातों में न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर बिल डी ब्लासियो को भी चुटकी में ले लिया और बताया कि जब मैं व्हाइट हाउस गया था तब न्यूयॉर्क ठीक था, लेकिन डी ब्लासियो मुसीबत की शुरुआत थे. वह शायद इतिहास के सबसे खराब मेयर थे.

ममदानी का पलटवार 

ट्रंप ने ममदानी के भाषण को ‘बहुत गुस्से वाला’ बताया. लेकिन ममदानी ने जवाब और ज्यादा धारदार अंदाज में दिया अगर कोई शहर ट्रंप को हराना सिखा सकता है, तो वो वही शहर है जिसने उन्हें पैदा किया और फिर कैमरे में देखकर चार शब्द बोले कि ट्रंप अपनी आवाज बढ़ा लें.

ममदानी ने मंच से साफ कहा कि गलत काम करने वाले लैंडलॉर्ड पर कार्रवाई होगी, अमीर लोगों की टैक्स चोरी रोकी जाएगी और अरबपतियों को मिल रहे फायदों पर रोक लगेगी. हम उन लैंडलॉर्ड को जवाबदेह बनाएंगे जो किरायेदारों का फायदा उठाते हैं. ट्रंप जैसे अरबपतियों ने टैक्स ब्रेक्स का फायदा उठाया है. अब ये नहीं चलेगा.

ये भी पढ़ें:

पहले मोबाइल गिराया, फिर कॉलर पकड़कर दिया धक्का, टोरंटो में भारतीय मूल के युवक पर हुआ हमला, देखें वीडियो

अपनी ही राष्ट्रपति की हंसती हुई फोटो नहीं देख सकते चीनी, व्हाइट हाउस ने किया वायरल

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel