21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रंप-पुतिन की मिटिंग से पहले ही बड़ा हादसा, रूसी फाइटर जेट Su-30SM क्रैश, पायलट लापता 

Trump Putin Meeting: रूस का Su-30SM लड़ाकू विमान काला सागर में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट लापता. ट्रंप-पुतिन अलास्का शिखर सम्मेलन में यूक्रेन युद्ध समाप्ति पर चर्चा. जानें क्या है सच्चाई.

Trump Putin Meeting: यूक्रेनी नौसेना ने गुरुवार को कहा कि रूस का Su-30SM फाइटर जेट संभवत: स्नेक आइलैंड (जमीनी द्वीप) के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में मिशन के दौरान क्रैश हो गया. यह विमान ट्विन-इंजन और दो सीट वाला मल्टीरोल फाइटर है. दुर्घटना के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं. यूक्रेनी खुफिया एजेंसी ने रूस के रेडियो संचार इंटरसेप्ट किए और पायलटों से संपर्क टूटने की सूचना मिलने पर रूसी बलों ने सर्च एंड रेस्क्यू मिशन शुरू किया. रिपोर्ट के अनुसार, समुद्र की सतह पर मलबा देखा गया, लेकिन पायलटों का अभी तक कोई पता नहीं चला है.

Trump Putin Meeting: रूस के लिए बढ़ती चुनौतियां

यह दुर्घटना रूस के Su-30 जेट की बढ़ती हानि को दर्शाती है. 2 मई को यूक्रेन ने दावा किया था कि उसने नोवोरॉस्सिय्स्क के पास समुद्री ड्रोन से एयर-टू-एयर मिसाइल लॉन्च करके दो Su-30 जेट्स को मार गिराया. 9 मई को किंझल मिसाइल लॉन्च करने वाले एयरफील्ड पर हमले के दौरान एक तीसरे विमान को नुकसान पहुंचा था. हालांकि रूस ने अभी तक इस नुकसान की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन प्रोक्रीमियन टेलीग्राम चैनल Fighter bomber ने इसे अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार किया और Su-30 की काली-सफेद तस्वीर पोस्ट की. अन्य स्रोत, जैसे Crimean Wind मॉनिटरिंग ग्रुप, का कहना है कि यह विमान साकी या बेलबेक एयरफील्ड से उड़ान भर रहा था. रूसी टेलीग्राम चैनल Military Informer ने इसे ब्लैक सी फ्लीट की नौसैनिक वायुसेना का बताया.

पढ़ें: ‘दाम कम, दम ज्यादा’, टैरिफ बम के बीच पीएम मोदी ने ट्रंप को दी कड़ी चेतावनी, भारत ने दिखाई ताकत

Su-30SM के बारे में

Su-30SM, जिसे NATO नाम Flanker-H से जानता है, रूस की इरकुत कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित 4+ जनरेशन का मल्टीरोल फाइटर है. इसमें थ्रस्ट-वेक्तरिंग इंजन, फ़ेज़्ड-एरे राडार और एडवांस्ड एवियोनिक्स लगी है, जिससे यह एयर सुपीरियॉरिटी और ग्राउंड अटैक दोनों मिशन कर सकता है.

Trump Putin Meeting in Hindi: ट्रंप-पुतिन की अलास्का मीटिंग

8 अगस्त को पुष्टि हुई थी कि डोनाल्ड ट्रंप 15 अगस्त को व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे और रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत करेंगे. क्रेमलिन और व्हाइट हाउस दोनों ने इस शिखर सम्मेलन की पुष्टि की. यूएस ने पहले पुतिन, ट्रंप और जेलेंस्की के बीच त्रिपक्षीय बैठक प्रस्तावित की थी, लेकिन पुतिन ने इस पर अपनी असहमति जताई. ट्रंप ने कहा कि उन्हें बैठक में दो मिनट में ही पता चल जाएगा कि पुतिन युद्ध खत्म करने में रुचि रखते हैं या नहीं. यह ट्रंप और पुतिन की पहली आमने-सामने शिखर बैठक होगी, पिछली बार उन्होंने 2018 में हेलसिंकी समिट में मुलाकात की थी. 2019 के G20 समिट, ओसाका में भी वे मिले थे, लेकिन कोई औपचारिक शिखर बैठक नहीं हुई थी. (Trump Putin Meeting in Alaska)

ये भी पढ़ें: लाल किले से पीएम मोदी की हुकांर से थर्र-थर्रया पाकिस्तान, मुनीर – भुट्टो को सख्त चेतावनी

जहां एक ओर काला सागर में Su-30SM विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना रूस की सैन्य क्षमताओं पर असर डालता है, वहीं अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के माध्यम से युद्ध को समाप्त करने की संभावनाएँ भी तलाशा जा रहा है. यह घटनाक्रम यूक्रेन युद्ध के वर्तमान परिदृश्य में महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है. 

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel