ePaper

दावोस जा रहे ट्रंप के प्लेन का ‘यू-टर्न’, टेकऑफ के एक घंटे बाद वापस लौटना पड़ा; इस वजह से लिया गया फैसला

21 Jan, 2026 11:06 am
विज्ञापन
Trump Air Force One Davos Flight Returns

टेक्निकल दिक्कत के चलते दावोस नहीं पहुंच पाया ट्रंप का विमान.

दावोस जाते समय डोनाल्ड ट्रंप के विशेष विमान एयर फोर्स वन को उड़ान के बीच टेक्निकल खराबी के कारण वापस लौटना पड़ा. व्हाइट हाउस ने इसे छोटी इलेक्ट्रिकल समस्या बताया है. ट्रंप और उनकी टीम अब दूसरे विमान से स्विट्जरलैंड रवाना होगी. घटना ने एयर फोर्स वन की उम्र और नए विमान में हो रही देरी पर फिर सवाल खड़े कर दिए.

विज्ञापन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विशेष विमान एयर फोर्स वन मंगलवार को दावोस, स्विट्जरलैंड जा रहा था. ट्रंप को वहां वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में शामिल होना था. लेकिन टेकऑफ के कुछ ही देर बाद विमान को वापस जॉइंट बेस एंड्रूज लौटना पड़ा. इसकी वजह उड़ान के दौरान सामने आई एक टेक्निकल कारण बताई गई.

उड़ान के दौरान सामने आई छोटी इलेक्ट्रिकल समस्या

एयरक्राफ्ट के क्रू के मुताबिक, एयर फोर्स वन रात लगभग 11:00 बजे (स्थानीय समय) जॉइंट बेस एंड्रयूज पर उतरा. उड़ान के दौरान एयर फोर्स वन में एक छोटी सी इलेक्ट्रिक की समस्या आ गई थी और सावधानी के तौर पर बेस पर लौटने का फैसला किया गया. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने बताया कि यह फैसला टेकऑफ के तुरंत बाद लिया गया था.

प्रेस केबिन की लाइट कुछ देर के लिए बंद हुई

विमान में मौजूद एक रिपोर्टर ने बताया कि टेकऑफ के बाद प्रेस केबिन की लाइटें कुछ समय के लिए बंद हो गई थीं. उस वक्त यात्रियों को इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई थी. हालांकि बाद में व्हाइट हाउस ने टेक्निकल खराबी की पुष्टि कर दी.

व्हाइट हाउस की सोशल मीडिया पर भी पुष्टि

व्हाइट हाउस की रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि यह समस्या उड़ान के बीच में ही पहचान ली गई थी. पोस्ट में कहा गया कि सुरक्षा के लिहाज से एयर फोर्स वन जॉइंट बेस एंड्रूज लौट रहा है. राष्ट्रपति और उनकी टीम अब एक अलग विमान से स्विट्जरलैंड की यात्रा जारी करेंगे.

मंगलवार रात स्थानीय समय के अनुसार, मैरीलैंड बेस की तरफ अमेरिकी सरकारी गाड़ियों का एक मोटरकैड भी देखा गया. इससे यह साफ हो गया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था को तुरंत दोबारा सक्रिय किया गया था.

दावोस यात्रा को ट्रंप ने बताया था रोचक

डोनाल्ड ट्रंप दावोस में कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात करने वाले थे. यात्रा से पहले उन्होंने इसे रोचक यात्रा बताया था. जाने से पहले ट्रंप ने कहा था कि मुझे नहीं पता क्या होगा, लेकिन आपकी अच्छी तरह से प्रतिनिधित्व हो रहा है.

दशकों पुराना है एयर फोर्स वन

एयर फोर्स वन विमान करीब चार दशकों से अमेरिकी राष्ट्रपति की सेवा में है. इसे राष्ट्रपति की सुरक्षा और लंबी यात्राओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था. हालांकि बोइंग कंपनी इसके नए मॉडल पर काम कर रही है, लेकिन यह प्रोजेक्ट कई बार देरी का शिकार हो चुका है.

कतर का दिया गया लक्जरी जंबो जेट अभी तैयार हो रहा

पिछले साल कतर के शासक परिवार ने ट्रंप को एयर फोर्स वन फ्लीट में शामिल करने के लिए एक लक्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट भेंट किया था. फिलहाल इस विमान को अमेरिकी सुरक्षा मानकों के मुताबिक तैयार किया जा रहा है, इसलिए यह अभी सेवा में नहीं आया है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलाइन लीविट ने मंगलवार रात एयर फोर्स वन पर मीडिया से हल्के अंदाज में कहा कि कतर का दिया गया विमान इस समय काफी बेहतर लग रहा है. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर भी चर्चा में रहा.

ये भी पढ़ें:

ट्रंप के गाजा ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में कई देश हुए शामिल, एक भारत का दोस्त तो एक रूस का, यूरोप कन्नी काट रहा, जानें क्यों?

 डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर तीखे हमले: ‘इंटरनेशनल गैंगस्टर, बुली और सबसे भ्रष्ट नेता’, ब्रिटेन के नेताओं ने इतना क्यों लताड़ा?

विज्ञापन
Govind Jee

लेखक के बारे में

By Govind Jee

गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें