19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंकाई खिलाड़ी चमिका करुणारत्ने ने देश की स्थिति पर जताई चिंता, Petrol के बढ़ते दामों पर कही ये बात

श्रीलंका में ईंधन की बढ़ती कीमतों पर क्रिकेटर श्रीलंकाई खिलाड़ी चमिका करुणारत्ने ने कहा कि, मैने गाड़ी में 10 हजार रुपये का ईंधन भरवाया है जो केवल 2 से 3 दिन तक चलेगा.

श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच क्रिकेट जारी है. श्रीलंकई क्रिकेटर चमिका करुणारत्ने ने शनिवार को बताया कि क्रिकेट का मौसम चल रहा है, इसके लिए हमें कोलंबो और अन्य स्थानों पर जाना होता है. लेकिन मैं पिछले दो दिनों से ईंधन के लिए कतार में खड़ा हूं. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, मैने गाड़ी में 10 हजार रुपये का ईंधन भरवाया है जो केवल 2 से 3 दिन तक चलेगा.


भारत का जताया आभार

चमिका ने आगे कहा कि भारत एक भाई देश की तरह है और वे हमारी बहुत मदद कर रहे हैं. मैं उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा जब श्रीलंका समस्या से जूझ रहा है, तब भारत हमारी मदद के लिए खड़ा है. भारत को मै सभी श्रीलंकाई नागरीक की तरफ से धन्यवाद देता हूं.

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलेगा श्रीलंका

श्रीलंका में आर्थिक संकट से पैदा हुई दिक्कतों के बावजूद क्रिकेट बिना किसी रूकावट के जारी रहेगा और पाकिस्तान के खिलाफ मेजबान टीम का पहला टेस्ट आज से शुरू होगा. पिछले हफ्ते आस्ट्रेलिया ने गॉल में दूसरा टेस्ट खेला था और प्रदर्शनकारी स्टेडियम के बाहर श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को हटाने की मांग कर रहे थे जिन्होंने अब इस्तीफा दे दिया है.

Also Read: Sri Lanka President Election: 1978 के बाद पहली बार श्रीलंका की संसद करेगी राष्ट्रपति का चुनाव
आस्ट्रेलियाई दौरे से श्रीलंका को हुआ ये फायेदा

इससे भी बड़ा विरोध प्रदर्शन कोलंबो में हुआ जहां से एक से भी कम किलोमीटर की दूरी पर स्थित होटल में पाकिस्तानी टीम रूकी हुई थी. किसी भी प्रदर्शनकारी या राजनीतिक पार्टी ने क्रिकेट खेले जाने का विरोध नहीं किया था जबकि देश इतनी सारी परेशानियों से जूझ रहा था. मालूम हो कि क्रिकेट उनके देश के लिये जरूरी है जहां विदेशी मुद्रा की काफी कमी है आस्ट्रेलियाई दौरे से श्रीलंका क्रिकेट को करीब 20 लाख डॉलर का फायदा हुआ जबकि पर्यटन उद्योग को भी मदद मिली क्योंकि सैकड़ों आस्ट्रेलियाई खेल प्रेमी मैच देखने पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें