9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खून के थक्के जमने की शिकायतों के बाद ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन पर स्पेन, जर्मनी, फ्रांस और इटली ने लगायी अस्थायी रोक

Oxford-AstraZeneca, Blood clotting, Corona vaccine : लंदन : स्पेन, जर्मनी, फ्रांस और इटली में खून के थक्के जमने की शिकायतों के बाद अस्थायी रूप से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गयी है. मालूम हो कि इससे पहले आयरलैंड, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आइसलैंड और नॉवे सहित कई यूरोपीय देशों में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगायी जा चुकी है.

लंदन : स्पेन, जर्मनी, फ्रांस और इटली में खून के थक्के जमने की शिकायतों के बाद अस्थायी रूप से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गयी है. मालूम हो कि इससे पहले आयरलैंड, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आइसलैंड और नॉवे सहित कई यूरोपीय देशों में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगायी जा चुकी है.

स्पेन ने वैक्सीन के इस्तेमाल पर दो सप्ताह के लिए वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. स्पेन के स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक लगायी गयी है. यह रोक यूरोपीय चिकित्सा एजेंसी वैक्सीन के खतरों का मूल्यांकन करते तक जारी रहेगी.

वहीं, जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री जेन्स स्पैन ने कहा है कि डेनमार्क और नॉर्वे में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लेने के बाद लोगों में खून के थक्कों की शिकायत आने के बाद देश में एहतियात के तौर पर वैक्सीनेशन रोक दिया गया है. वहीं, फ्रांस और इटली में भी एस्ट्राजेनेका वैक्सीन पर रोक लगा दी गयी है.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने कहा है कि एहतियाती तौर पर एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के उपयोग पर रोक लगाने का फैसला किया गया है. इसे जल्द ही दोबारा शुरू करने की उम्मीद हम कर रहे हैं. यह रोक विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूरोपीय चिकित्सा एजेंसी और दवा कंपनी की सलाह के विपरित लगायी गयी है. इन्होंने कहा है कि रिपोर्ट की जांच होने तक वैक्सीनेशन जारी रहना चाहिए.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि आज तक इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि वैक्सीन के कारण ये घटनाएं हो रही हैं. इसलिए महत्वपूर्ण है कि वैक्सीनेशन अभियान जारी रहे, ताकि कोरोना वायरस से होनेवाली गंभीर बीमारी से बचा जा सके. यूरोपीय चिकित्सा एजेंसी ने भी वैक्सीनेशन जारी रहने की बात कही है. मालूम हो कि यूके में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के 11 मिलियन से अधिक वैक्सीन लगाये गये हैं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें