ePaper

दो साल बाद घर लौटे 7 इजरायली बंधक, गले लगते ही मां ने कहा- ‘अब कोई युद्ध नहीं’; वीडियो देखकर आ जाएगा रोना

13 Oct, 2025 1:58 pm
विज्ञापन
Seven Israeli Hostages Return Home After Two Years emotional family reunion Video Viral

हमास के कब्जे से दो साल बाद इजरायली बंधक लौटे घर.

Seven Israeli Hostages Return Home After Two Years: हमास के कब्जे से दो साल बाद 7 इजरायली बंधक लौटे घर. भावनाओं से भरा पल, IDF ने इस मिशन को ‘ऑपरेशन रिटर्निंग होम’ बताया है.

विज्ञापन

Seven Israeli Hostages Return Home After Two Years: गाजा की सुरंगों से लेकर इजराइल के सैन्य ठिकानों तक दो साल से ज्यादा वक्त से चल रही एक इंतजार की कहानी आखिरकार खत्म हुई. सात इजरायली बंधक, जिन्हें हमास ने 2023 में अपहरण कर लिया था, अब अपने घर लौट आए हैं. लौटे भी तो ऐसे कि पूरा देश रो पड़ा. किसी के गले लगकर मां फूट-फूटकर रोई, तो किसी पिता ने बेटे का चेहरा छूकर यकीन किया कि वो जिंदा है. ये सब संभव हुआ इजराइली रक्षा बल (IDF) और सुरक्षा एजेंसी (ISA) के उस मिशन से, जिसे नाम दिया गया ‘ऑपरेशन रिटर्निंग होम’.

Seven Israeli Hostages Return Home After Two Years: बंधकों की पहचान कर रिहा किया गया 

इजराइल वॉर रूम के अनुसार, जिन सात बंधकों को रिहा कराया गया है, उनमें एतान मोर, गली बर्मन, जीव बर्मन, मटन आंगरेस्ट, ओमरी मिरन, गाइ गिलबोआ-दलाल और अलोन ओहेल शामिल हैं. जैसे ही वे गाजा से इजराइल पहुंचे, सबसे पहले उनका प्रारंभिक  मेडिकल टेस्ट किया गया. इसके बाद उन्हें रेईम के पास बने एक सैन्य केंद्र में ले जाया गया, जहां परिवार उनका इंतजार कर रहे थे. और फिर जो हुआ, वो सिर्फ मुलाकात नहीं थी, वो जैसे दो साल की जुदाई का गम था. मटन आंगरेस्ट की मां इनाव जगौकर ने बेटे को गले लगाते हुए कहा कि तुम घर आ गए हो, अब कोई युद्ध नहीं है. यह खत्म हो गया. मैं तुमसे प्यार करती हूं. वहीं, अलोन ओहेल के परिवार ने कहा, “वह अपने पैरों पर खड़ा है.” इन शब्दों में एक देश की राहत थी, एक मां-बाप की उम्मीद का पुनर्जन्म था. नीचे आप वीडियो देख सकते हैं.

हमास ने दी थी ‘एक आखिरी बात’ करने की इजाजत

रिहाई से पहले, हमास ने कुछ परिवारों को अपने प्रियजनों से दो साल बाद पहली बार बात करने की इजाजत दी थी. कुछ मिनटों की वो कॉल, जिसमें एक तरफ डर था, दूसरी तरफ उम्मीद लेकिन इन कुछ शब्दों ने दोनों ओर की खामोशी तोड़ दी. यह छोटी-सी बात, बंधकों के परिवारों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं थी.

Seven Israeli Hostages Return Home After Two Years: ‘ऑपरेशन रिटर्निंग होम 

IDF ने इस मिशन को “एक पवित्र मिशन” बताया है और कहा कि ऐसा मिशन जिसमें राजनीति नहीं, सिर्फ अपने नागरिकों को घर लाने का संकल्प था. इस ऑपरेशन की कमान IDF चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एयाल जमीर के हाथों में थी. उनके साथ मेजर जनरल (रिजर्व) नित्जन अलोन और मेजर जनरल शलोमी बिंदर भी निगरानी में शामिल रहे. जमीर ने कहा, “यह बहुत महत्वपूर्ण दिन है. हम युद्ध के मुख्य उद्देश्यों में से एक को पूरा कर रहे हैं. हमारा मिशन तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक आखिरी बंधक वापस नहीं आ जाता.”

अभी बाकी हैं 13 बंधक 

IDF के मुताबिक, अभी भी 13 जीवित बंधक गाजा में हैं, जिन्हें जल्द ही रेड क्रॉस के जरिए इजराइल को सौंपा जाएगा. हर घर में अब एक ही सवाल है कि  “अगला कौन होगा जो लौटेगा?” और हर मां के होंठों पर एक ही दुआ कि “बस वो जिंदा हो.” इस रिहाई के पीछे अमेरिका की मध्यस्थता का बड़ा रोल रहा. यह कदम गाजा संघर्षविराम के बाद अब तक की सबसे अहम मानवीय उपलब्धि माना जा रहा है.

इसी क्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को इजराइल पहुंचे हैं. वे लौटे हुए बंधकों के परिवारों से मुलाकात करेंगे और इजराइली संसद (केनेस्सेट) में संबोधन देंगे. ट्रंप की यात्रा को सिर्फ कूटनीतिक नहीं, बल्कि भावनात्मक समर्थन के रूप में देखा जा रहा है कि एक संकेत कि अमेरिका और इजराइल अब इस युद्ध को शांति की दिशा में मोड़ना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें

हमास ने इन सात इजरायली बंधकों को छोड़ा, IDF और इजरायली मीडिया ने की पुष्टि

गाजा में फिर छिड़ी जंग, एक ही दिन में 27 लोगों की मौत, इजरायल नहीं हमास के खिलाफ इस कबीले ने खोला मोर्चा

विज्ञापन
Govind Jee

लेखक के बारे में

By Govind Jee

गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें