19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सऊदी अरब में भयानक हादसा, आग का गोला बनी बस, उमराह के लिए गए 42 भारतीयों की मौत की आशंका

Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में सोमवार सुबह एक भयानक एक्सीडेंट हुआ, जिसमें एक बस की डीजल टैंकर से हो गई. इस बस दुर्घटना में 42 भारतीयों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.

Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में सोमवार तड़के एक भयानक बस हादसा हो गयाा. मक्का से मदीना जा रहे उमरा यात्रियों से भरी एक बस की डीजल टैंकर से टक्कर हो गई. इस हादसे में कम से कम 42 भारतीय तीर्थयात्रियों के मारे जाने की आशंका है. यह हादसा भारतीय समयानुसार लगभग 1.30 बजे मुफरिहात नामक स्थान पर हुआ. कहा जा रहा है कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं और सभी हैदराबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसे के समय बस में करीब 20 महिलाएं और 11 बच्चे मौजूद थे.

तीर्थयात्री मक्का में अपने धार्मिक अनुष्ठान पूरे करने के बाद मदीना जा रहे थे. बताया जा रहा है कि हादसा होने के समय कई यात्री गहरी नींद में थे. लोकल लोगों ने 42 मौतों की पुष्टि की है, लेकिन अधिकारी अब भी हताहतों की सही संख्या और घायलों की स्थिति की जांच कर रहे हैं. इस घटना का दावा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

मीडिया वन की रिपोर्ट के मुताबिक बस में 43 यात्री सवार थे. इसमें से एक यात्री के जीवित बचने की संभावना है. उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सभी मक्का में उमराह की रस्मे पूरी करने के बाद आगे के अनुष्ठान को पूरा करने के लिए मदीना जा रहे थे. इस घटना की वजहें अभी साफ नहीं हो पाई हैं. सऊदी अधिकारियों का भी इस पर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है. वे परिस्थिति का आंकलन कर रहे हैं.

ओवैसी ने जताया दुख, भारत सरकार से की अपील

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि वे लगातार कई अधिकारियों से संपर्क में हैं ताकि सत्यापित जानकारी मिल सके. ANI से बातचीत में ओवैसी ने बताया कि उन्होंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है, जिनका इन तीर्थयात्रियों से संबंध है और उनके द्वारा प्रदान की गई सभी जानकारी रियाद स्थित भारतीय दूतावास और विदेश सचिव को साझा कर दी है. ओवैसी ने कहा, “मैं केंद्र सरकार, खासकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अनुरोध करता हूं कि मृतकों के शवों को भारत वापस लाने की तुरंत व्यवस्था की जाए और अगर कोई घायल है तो उसका पूरा इलाज कराया जाए.”

ओवैसी ने रियाद स्थित भारतीय दूतावास के उप मिशन प्रमुख (DCM) अबु मैथेन जॉर्ज से भी बात की. ओवैसी ने कहा, “जो 42 हज यात्री मक्का से मदीना जा रहे थे, उनकी बस में आग लग गई… मैंने रियाद में भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अबु मैथेन जॉर्ज से बात की और उन्होंने आश्वासन दिया कि वे जानकारी जुटा रहे हैं. मैंने दो हैदराबाद की ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क कर यात्रियों का डेटा दूतावास और विदेश सचिव के साथ साझा कर दिया है.”

तेलंगाना सरकार की प्रतिक्रिया

हैदराबाद के सांसद ने केंद्र सरकार, विशेष रूप से विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अपील की कि मृतकों के शव जल्द से जल्द भारत लाए जाएं और घायल यात्रियों का उचित इलाज सुनिश्चित किया जाए. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख और हैरानी व्यक्त की. उन्होंने मुख्य सचिव और डीजीपी को निर्देश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि कितने तेलंगाना निवासी इस हादसे में शामिल थे.

इस हादसे में सऊदी अधिकारियों की ओर से कोई जानकारी नहीं साझा की गई है. हादसे में जिंदा बचे घायल व्यक्ति के बारे में भी उनकी तरफ से अभी कोई सूचना जारी नहीं हुई है. हालांकि राहत व्यवस्था के लिए आपातकालीन टीमें लगी हुई हैं. वहीं भारतीय दूतावास भी इस घटना के बाद सारी जानकारी जुटाने में लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें:-

जापान में ज्वालामुखी का जलजला, 4.4 किलो मीटर तक उठा लावा का धुआं, देखें विस्फोट का खतरनाक वीडियो

न्यूयॉर्क को बर्बाद कर देगा ये मूर्ख कम्युनिस्ट, एंजेलीना जोली के पिता का जोहरान ममदानी पर तीखा हमला, ट्रंप को लेकर कही ये बात

मां को मौत की सजा देंगे… यूनुस सरकार के खिलाफ गरजे शेख हसीना के बेटे, कहा- पार्टी से बैन नहीं हटा तो बांग्लादेश में होगा गदर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel