ePaper

फिनलैंड बॉर्डर पर क्रैश हुआ रूस का Su-30 फाइटर जेट, जंगल में ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा, दो पायलटों की मौत

14 Nov, 2025 11:45 am
विज्ञापन
Russian Fighter Jet Su-30 Crashed in Jungle

रूस का Su-30 विमान जंगल में हुआ क्रैश. एआई जेनेरेटेड प्रतीकात्मक फोटो.

Russian Fighter Jet Su-30 Crashed: रूसी सैन्य मंत्रालय ने अपने एक सु-30 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी साझा की है. 13 नवंबर को यह विमान एक निर्जन क्षेत्र में गिरा, जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई.

विज्ञापन

Russian Fighter Jet Su-30 Crashed: यूरोप में सैन्य तनाव के बीच रूस का एक लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया. इस फाइटर जेट को ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, फिनलैंड की सीमा के पास स्थित कारेलिया क्षेत्र में यह हादसा हुआ. गुरुवार शाम एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान एक रूसी सु-30 लड़ाकू विमान अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में उड़ान के दौरान दो पायलट मौजूद थे. इस घटना में दोनों पायलटों की मौत होने की सूचना साझा की गई है.

रूसी सैन्य मंत्रालय ने पुष्टि की कि 13 नवंबर को विमान एक निर्जन क्षेत्र में गिरा. रूसी मीडिया TASS द्वारा जारी रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया, “आज लगभग शाम 7 बजे (मॉस्को समय) एक निर्धारित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान कारेलिया में एक सु-30 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान एक निर्जन क्षेत्र में गिरा. उड़ान बिना हथियार के की जा रही थी. विमान के चालक दल की मौत हो गई.”

कारेलिया के गवर्नर ने मामले पर दिया अपडेट

रूस के उत्तर-पश्चिमी गणराज्य कारेलिया के गवर्नर आर्तुर पारफेनचिकोव ने इस मामले पर जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने संभावित दुर्घटना स्थल पर आपातकालीन टीमों को भेजा गया है. उन्होंने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, “मुझे प्रियोनेझस्की जिले में एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली है. मैंने कारेलिया की आपातकालीन सेवाओं को संदिग्ध दुर्घटना स्थल पर भेजा है.” बाद में उन्होंने पुष्टि की कि जमीन पर किसी को चोट नहीं आई है और न ही किसी संपत्ति को नुकसान हुआ है, क्योंकि विमान घने जंगल वाले क्षेत्र में गिरा था.

कहां हुआ यह हादसा?

दुर्घटनाग्रस्त विमान पेट्रोजावोड्स्क के पास स्थित एक जंगल वाले क्षेत्र में गिरा, जो शहर के नागरिक हवाई अड्डे से अधिक दूर नहीं है. एयरप्लेन क्रैश बेशोवेट्स एयरफील्ड के पास हुआ, जहाँ रूस की 159वीं गार्ड्स फाइटर एविएशन रेजिमेंट तैनात है. यह इकाई पश्चिमी सैन्य जिले के 105वें मिक्स्ड विमानन प्रभाग का हिस्सा है और सु-27 व सु-30SM दोनों विमानों का संचालन करती है. 

ये भी पढ़ें:- Nitish Kumar Video : ‘टाइगर अभी जिंदा है’ के बाद ‘बिहार का मतलब नीतीश कुमार’, पटना में लगे होर्डिंग

टेलीग्राम चैनलों ने किए और खुलासे

घटना की रिपोर्ट करने वाले टेलीग्राम चैनलों SHOT और 112 ने बताया कि मलबा एक घने जंगल वाले क्षेत्र में मिला है और नागरिक ढांचे को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. यह घटना कारेलिया के प्रियोनेझस्की जिले के ऊपर उड़ान भर रहे दो-सीटर लड़ाकू विमान से जुड़ी थी. SHOT ने रिपोर्ट किया कि पायलट इजेक्ट नहीं कर सके. 112 ने यह भी बताया कि विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद गिर गया, हालांकि दुर्घटना का सही कारण अभी सामने नहीं आया है.

Su-30 सीरीज है रूस का शानदार लड़ाकू विमान

सु-30SM रूस के प्रमुख मल्टीरोल लड़ाकू विमानों में से एक है, जिसे एयर-टू-एयर कॉम्बैट, इंटरसेप्शन और सटीक हमलों के लिए प्रयोग किया जाता है. इसमें थ्रस्ट-वेक्टरिंग इंजन, फेज्ड-अरे रडार और रूस के उत्तरी क्षेत्रों में संचालन के लिए उपयुक्त कॉम्बैट रेडियस है. यह विमान आमतौर पर आर-77 और आर-73 जैसे हवा से हवा में मार करने वाले मिसाइलों के साथ-साथ गाइडेड एयर-टू-सरफेस हथियार भी ले जाता है.

रूस की 159वीं गार्ड्स फाइटर एविएशन रेजिमेंट ऐतिहासिक रूप से देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में वायु रक्षा की प्रमुख जिम्मेदारी निभाती रही है. बेशोवेट्स में स्थित यह इकाई संयुक्त गश्तों, प्रशिक्षण मिशनों और तत्परता अभ्यासों में नियमित रूप से भाग लेती है. इसके बेड़े में धीरे-धीरे आधुनिकीकरण किया गया है, लेकिन पुराने एयरफ्रेम अभी भी नई वैरिएंट्स के साथ सेवा में हैं.

ये भी पढ़ें:-

जर्मनी में मिला पोलियो का जंगली रूप, भारत के इस पड़ोसी देश में भी मिलता है वायरस का वैसा जेनेटिक क्लस्टर

जापान की पीएम ताकाइची ने रात 3 बजे बजट मीटिंग की, ‘वर्कहोलिक’ अंदाज पर मचा बवाल, विपक्ष बोला- ये पागलपन है

VIDEO: चीन का ‘बैट ड्रोन’ आसमान में दहाड़ा! F-35 को दी खुली चुनौती, उड़ान देखकर कांप उठा दुश्मन

ईरान की ड्रोन-साजिश का खुलासा! अमेरिका ने भारत समेत 7 देशों की 32 कंपनियों पर लगाए प्रतिबंध, मचा हड़कंप

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Tags

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें