Russia Ukraine War: रूस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है. ताजा मिली जानकारी के अनुसार छह जनवरी के दोपहर से लेकर सात जनवरी की मध्यरात्रि तक रुस यूक्रेन पर हमला नहीं करेगा. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सेना को छह जनवरी की दोपहर से लेकर सात जनवरी की मध्यरात्रि तक यूक्रेन में 36 घंटे के संघर्ष विराम का आदेश दिया. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी रूढ़िवादी क्रिसमस की छुट्टी के लिए इस सप्ताहांत यूक्रेन में मास्को के सशस्त्र बलों को 36 घंटे के संघर्ष विराम का गुरुवार को आदेश दिया. यह जानकारी क्रेमलिन ने दी.
रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख पैट्रिआर्क किरिल ने भेजा था प्रस्ताव
बता दें कि रूसी राष्ट्रपति का यह आदेश रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख पैट्रिआर्क किरिल के प्रस्ताव के बाद आया है. उन्होंने राष्ट्रपति को प्रस्ताव भेजते हुए मांग की थी कि रूसी रूढ़िवादी क्रिसमस की छुट्टी के लिए इस सप्ताहांत चल रहे संघर्ष को विराम देना चाहिए. बता दें कि रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू को संबोधित पुतिन का यह आदेश क्रेमलिन की वेबसाइट पर प्रकाशित हुआ है.
यूक्रेनी पक्ष से संघर्ष विराम की घोषणा करने का किया आह्वान
इस आदेश के अनुसार इस तथ्य के आधार पर कि बड़ी संख्या में रूढ़िवादी नागरिक युद्ध क्षेत्रों में रहते हैं, हम यूक्रेनी पक्ष से संघर्ष विराम की घोषणा करने का आह्वान करते हैं. रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख ने गुरुवार को इस सप्ताहांत यूक्रेन में 36 घंटे के क्रिसमस संघर्ष विराम का आह्वान किया, लेकिन उनकी अपील से लगभग 11 महीने पहले रूसी हमले के साथ शुरू हुए युद्ध को रोकने में कोई सफलता मिलने की संभावना नहीं दिख रही है.
पोडोलीक ने किरिल के आह्वान को कर दिया खारिज
पैट्रिआर्क किरिल ने स्थानीय समयानुसार शुक्रवार दोपहर से शनिवार मध्यरात्रि तक युद्धविराम का सुझाव दिया. यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार माईखाइलो पोडोलीक ने किरिल के आह्वान को खारिज कर दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने 25 दिसंबर से पहले रूसी सेना की वापसी का प्रस्ताव दिया था, लेकिन रूस ने इसे अस्वीकार कर दिया था.