11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाटो की चेतावनी: साल भर चल सकता है रूस यूक्रेन युद्ध, मानवाधिकार परिषद से निलंबन पर यूएनजीसी में मतदान आज

अमेरिका के प्रस्ताव पर यूक्रेन पर हमले के लिए रूस को संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद से निलंबित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में गुरुवार को मतदान होगा. इस दौरान रूस को निलंबित करने के लिए मसौदा प्रस्ताव पर कार्रवाई की उम्मीद है.

नई दिल्ली : रूस यूक्रेन युद्ध का आज 43वां दिन है. रूसी सेना यूक्रेन में ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. मारियूपोल के महापौर ने दावा किया है कि रूसी सैनिकों के हमलों से 5000 से अधिक नागरिकों की जान चली गई है. राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की राजधानी कीव के बाहरी इलाकों में रूसी सेना की बर्बरता के खिलाफ सबूत जुटाने में जुट गए हैं. अमेरिका ने दावा किया है कि यूक्रेन रूस के खिलाफ युद्ध जीत सकता है. इस बीच, खबर यह है कि अमेरिका के प्रस्ताव पर आज गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में रूस को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) से निलंबित किए जाने के लिए मतदान होगा. उधर, टीवी चैनल आज तक के मुताबिक, उत्तरी अटलांटिक सहयोग संगठन (नाटो) के महासचिव ने चेतावनी दी है कि रूस यूक्रेन का युद्ध साल भर चल सकता है.

सुबह 10 बजे होगा मतदान

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के प्रस्ताव पर यूक्रेन पर हमले के लिए रूस को संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद से निलंबित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में गुरुवार को मतदान होगा. यूएनजीए अध्यक्ष के कार्यालय के अनुसार, 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र निकाय का आपातकालीन विशेष सत्र गुरुवार को सुबह 10 बजे फिर से शुरू होगा. इस दौरान रूस को निलंबित करने के लिए मसौदा प्रस्ताव पर कार्रवाई की उम्मीद है.

अमेरिकी राजदूत ने पहले ही दे दिए थे संकेत

बताते चलें कि मानवाधिकार परिषद में 47 सदस्य देश होते हैं, जो महासभा के अधिकांश सदस्यों द्वारा गुप्त मतदान द्वारा सीधे तथा व्यक्तिगत रूप से चुने जाते हैं. महासभा उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत से मानवाधिकारों के घोर और व्यवस्थित उल्लंघन करने वाले परिषद के सदस्य की सदस्यता निलंबित कर सकती है. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने रोमानिया में इस बात पहले ही संकेत दे दिए थे कि अमेरिका यूक्रेन, यूरोपीय देश और संयुक्त राष्ट्र में अन्य भागीदारों के साथ करीबी समन्वय कर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से रूस को निलंबित करवा सकता है.

Also Read: यूएनएससी में भड़के जेलेंस्की, बोले – रूस पर नहीं कर सकते कार्रवाई तो संयुक्त राष्ट्र संघ को कर दें भंग
मारियूपोल में 5000 नागरिकों की हत्या : महापौर

यूक्रेन में मारियूपोल के महापौर महापौर वाडियम बोइचेंको ने दावा किया है कि रूसी सैनिकों के हमले के दौरान शहर में 5,000 से अधिक नागरिक मारे गए. यूक्रेन अब कीव के बाहरी क्षेत्रों में रूसी सैनिकों की बर्बरता के खिलाफ सबूत जुटाने में जुट गया है. इस बीच, अमेरिका एवं उसके पश्चिमी सहयोगी देश युद्ध अपराध का आरोप लगाते हुए क्रेमलिन के विरुद्ध नई पाबंदियां लगाने की दिशा में आगे बढ़े हैं. महापौर बोइचेंको ने बताया कि मारे गए लोगों में 210 बच्चे भी शामिल हैं. बोइचेंको के अनुसार, रूसी सैनिकों ने अस्पतालों में भी बम दागे हैं और एक अस्पताल में 50 लोगों की जलकर मौत हो गई. उन्होंने कहा कि रूसी सैनिकों की गोलाबारी में इस शहर का 90 फीसदी बुनियादी ढांचा नष्ट हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें