13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Russia Ukraine War: रूसी सेना के हमले में मारे गए 70 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक, कीव में बमबारी जारी

Russia Ukraine War: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अर्टलरी (तोप) से Okhtyrka में स्थित मिलिट्री बेस को निशाना बनाने का काम रूस की सेना ने किया है. इस हमले में 70 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक की जान गई है.

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग छठे दिन भी जारी है. दोनों देशों के बीच युद्ध और तेज हो चला है. रूसी सेना तेजी से कीव की ओर कूच कर रही है. यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए रूस की ओर से अब बेहद बड़ा मिलिट्री काफिला भेजने का काम किया गया है. रूस का 40 मील (64 किलोमीटर) लंबा काफिला कीव की ओर बढ़ रहा है. इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि रूस की सेना के हमले में 70 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अर्टलरी (तोप) से Okhtyrka में स्थित मिलिट्री बेस को निशाना बनाने का काम रूस की सेना ने किया है. इस हमले में 70 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक की जान गई है. आपको बता दें कि Okhtyrka शहर खारकीव और कीव के बीच पड़ता है. इससे पहले रूसी सेनाओं ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर सोमवार को बमबारी की. जंग के छठे दिन भी बमबारी कीव के नजदीक जारी है. यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में एयर रेड अलर्ट जारी किया गया है. Volyn, Ternopil और Rivne Oblast में सायन की आवाज सुनाई दे रही है. ऐसे में लोगों को पास के शेल्टर में जाकर खुद को सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है.

कीव के और करीब पहुंची रूसी सेना

रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के और करीब पहुंच गई है और करीब 40 मील के काफिले में रूस के टैंक और अन्य सैन्य वाहन कूच कर रहे हैं. वहीं, युद्ध को रोकने के लिए चल रही वार्ता केवल आगे की दौर की वार्ता पर सहमति बनने के साथ ही समाप्त हो गई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि बमबारी में वृद्धि केवल उनपर दबाव बनाने के उद्देश्य से की गई है. उन्होंने सोमवार को देर रात जारी वीडियो संदेश में कहा कि रूस इन आसान तरीकों से (यूक्रेन पर) दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है. जेलेंस्की ने हालांकि दिन में दोनों पक्ष के बीच हुई लंबी वार्ता की जानकारी नहीं दी लेकिन उन्होंने कहा कि कीव कोई रियायत देने को तैयार नहीं है, वह भी तब जब एक ओर रॉकेट और तोप से हमले किए जा रहे हैं.

Also Read: ‘झुकेगा नहीं’! जींस और टी-शर्ट पहनकर किशोरों ने उठाया हथियार, यूक्रेन में ‘युवा जोश’
रूस अलग-थलग

यहां चर्चा कर दें कि गत छह दिन से जारी युद्ध से रूस अलग-थलग पड़ता जा रहा है जबकि यूक्रेन से भी उसे अप्रत्याशित रूप से प्रतिरोध का सामना करना पड़ा रहा है। घरेलू स्तर पर रूस को आर्थिक रूप से भी झटका लगा है। बेलारूस की सीमा पर सोमवार को जब रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता हो रही तब कीव में धमाके सुनाई दे रहे थे और रूसी सैनिक 30 लाख की आबादी वाली यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर बढ़ रहे थे. मैक्सर टेक्नोलॉजी द्वारा उपलब्ध कराई गई उपग्रह तस्वीरों के मुताबिक बख्तरबंद गाड़ियों, टैंक, तोप और अन्य सहायक वाहनों का काफिला शहर से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर हैं और इसकी लंबाई करीब 40 मील है.

रिहायशी इलाकों में बमबारी

जेलेंस्की ने कहा कि रूसियों के लिए कीव ‘‘मुख्य लक्ष्य” है. वे हमारे देश की राष्ट्रीयता को खंडित करना चाहते हैं और इसलिए राजधानी लगातार खतरे में है. यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े और करीब 15 लाख आबादी वाले शहर खारकीव से आए वीडियो में दिख रहा है कि रिहायशी इलाकों में बमबारी हो रही है. जोरदार धमाकों से लगातार अपार्टमेंट इमारतों में कंपन हो रहा है और आसमान में आग और धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है. खारकीव के अधिकारियों ने बताया कि हमले में सात लोगों की मौत हुई है और दर्जनों अन्य घायल हुए हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel