Russia Ukraine War: रूस ने गुरुवार को यूक्रेन पर इस साल का सबसे बड़ा हवाई हमला किया. यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन पर 574 ड्रोन और 40 मिसाइलें दागी. हमले ज्यादातर देश के पश्चिमी इलाकों को निशाना बनाकर किए गए. रूसी हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हुआ है. यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने बताया कि रूस के हमले की जद में एक अमेरिकी कंपनी भी आ गई है. पश्चिमी यूक्रेन में एक प्रमुख अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता पर हमला हुआ है.
रूस का तीसरा सबसे बड़ा हवाई हमला
यूक्रेन पर रूस का यह तीसरा सबसे बड़ा हवाई हमला है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार रूस ने 574 ड्रोन दागे इस लिहाज से यह रूस का इस साल का तीसरा सबसे बड़ा हवाई हमला था और मिसाइलों के लिहाज से आठवां सबसे बड़ा हवाई हमला था. हमले में निशाने पर यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से थे. देश के पूर्व और दक्षिण में युद्धक्षेत्र की अग्रिम पंक्ति से दूर हैं. माना जाता है कि यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगियों द्वारा प्रदान की गई अधिकांश सैन्य सहायता वहीं पहुंचाई और संग्रहित की जाती है.
कब थमेगी जंग?
एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने में लगे हैं. हाल में ही शांति प्रयास के लिहाज से उन्होंने अलास्का में पुतिन के साथ बैठक की थी. इससे इतर, रूस यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमला कर रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह ऐसे अंजाम दिया गया ‘मानो बिल्कुल भी कुछ बदल ही नहीं रहा हो.’ जेलेंस्की ने कहा कि मास्को ने युद्ध समाप्त करने के लिए सार्थक वार्ता की कोई इच्छा नहीं दिखाई है. उन्होंने इस हमले की प्रतिक्रिया में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कड़ा दबाव बनाने का आग्रह किया, जिसमें सख्त प्रतिबंध और शुल्क लगाना शामिल हैं. (इनपुट भाषा)

