22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिजी के प्रधानमंत्री राबुका आएंगे तीन दिवसीय भारत दौरे पर, इन मुद्दों पर होगी चर्चा, MEA ने दी जानकारी

Prime Minister Rabuka Visit India: प्रधानमंत्री राबुका तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। वे उच्च स्तरीय वार्ता करेंगे, राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और 'ओशन ऑफ पीस' पर भाषण देंगे. दौरा द्विपक्षीय सहयोग, विकास और लोगों के बीच मजबूत संबंधों को बढ़ावा देगा, साथ ही वैश्विक स्तर पर मित्रता और समझ को गहरा करेगा.

Prime Minister Rabuka Visit India: फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामाडा राबुका 24 से 26 अगस्त तक भारत का तीन दिवसीय दौरा करेंगे. यह उनके वर्तमान पद पर भारत की पहली यात्रा होगी. इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता करेंगे और राष्ट्रपति द्रौपदी मर्मु से भी मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. प्रधानमंत्री राबुका अपनी पत्नी सुलुएटी राबुका के साथ आएंगे. उनके साथ स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के मंत्री राटु एटोनियो ललाबालावु तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी यात्रा करेंगे. फिजी पीएम 25 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी से औपचारिक वार्ता करेंगे. मोदी उनकी सम्मान में लंच भी आयोजित करेंगे. इसके अलावा, राबुका राष्ट्रपति मर्मु से भी दिल्ली में मिलेंगे. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति मर्मु ने अगस्त 2024 में फिजी का दौरा किया था.

Prime Minister Rabuka Visit India in HIndi: ‘ओशन ऑफ पीस’ विषयक भाषण

MEA ने बताया कि दौरे के दौरान प्रधानमंत्री राबुका भारतीय विश्व मामलों की परिषद (ICWA), नई दिल्ली में ‘ओशन ऑफ पीस’ विषय पर भाषण देंगे. यह भाषण द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय सहयोग पर फिजी की दृष्टि को उजागर करेगा.

पढ़ें: पाकिस्तान-तालिबान के बीच उतरा चीन, लेकिन क्यों? भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

विदेश मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि यह दौरा भारत और फिजी के बीच लंबे समय से चले आ रहे सहयोग और संबंधों को और मजबूत करेगा. दोनों देशों के रिश्ते आपसी सम्मान, सहयोग और मजबूत सांस्कृतिक व लोगों से जुड़े संबंधों पर आधारित हैं. MEA ने यह भी बताया कि भारत ने वर्षों से फिजी के विकास में योगदान दिया है और क्षमता निर्माण, बुनियादी ढांचा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग किया है.

https://twitter.com/ICWA_NewDelhi/status/1958439624579408235

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि रही है दोनों देश के बीच

2014 में प्रधानमंत्री मोदी का फिजी दौरा भारत-फिजी संबंधों का एक महत्वपूर्ण मोड़ था. इस दौरे के दौरान तीन MoU पर हस्ताक्षर हुए थे: सह-जनरेशन प्लांट के लिए लाइन ऑफ क्रेडिट, राजनयिक प्रशिक्षण सहयोग और राजनयिक मिशनों के लिए भूमि आरक्षित करना. MEA ने कहा कि प्रधानमंत्री राबुका का यह दौरा द्विपक्षीय सहयोग को नई ऊर्जा देगा और दोनों देशों के बीच लोगों और संस्कृतियों के बीच संबंधों को और गहरा करेगा. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में इंटरनेट बंद, मचा हड़कंप, जानें क्या है वजह? 

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel