36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अमेरिकी परियोजना MCC के खिलाफ नेपाल में प्रदर्शन तेज, संसद के बाहर पुलिस ने आंसू गैस के गोले, बुलेट दागे

Nepal Latest News Update: नेपाल सरकार ने विरोध के बीच रविवार को एमसीसी परियोजना से जुड़े समझौते को संसद में मंजूरी के लिए पेश किया.

काठमांडू: नेपाल में विवादास्पद मिलेनियम कॉर्पोरेशन चैलेंज (एमसीसी) के विरोध में नेपाल की संसद के बाहर जमकर प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए नेपाल की पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. वाटर कैनन और रबर के बुलेट का भी इस्तेमाल पुलिस को करना पड़ा. करीब 8 घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद पुलिस की सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने भीड़ पर कार्रवाई शुरू कर दी.

50 करोड़ अमेरिकी डॉलर की है एमसीसी परियोजना

नेपाल हमेशा एक स्वतंत्र, संतुलित और गुटनिरपेक्ष विदेश नीति का अनुसरण करता रहा है. इसकी संप्रभु संसद तय करेगी कि देश के लिए किस तरह की विकास सहायता की आवश्यकता है. विदेश मंत्रालय ने 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर की विवादास्पद मिलेनियम कॉर्पोरेशन चैलेंज (एमसीसी) परियोजना के संबंध में रविवार को यहां यह बात कही. नेपाल सरकार ने विरोध के बीच रविवार को एमसीसी परियोजना से जुड़े समझौते को संसद में मंजूरी के लिए पेश किया.

अमेरिकी परियोजना के खिलाफ राजनीतिक ध्रुवीकरण तेज

अमेरिका की इस परियोजना को लेकर नेपाल में जोरदार विरोध किया जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर हिमालयी देश में राजनीतिक ध्रुवीकरण तेज हो गया है. हालांकि, प्रतिनिधि सभा में समझौते को पेश किया गया, तो सत्तारूढ़ दल के कुछ सदस्यों समेत विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा इसका तीव्र विरोध किया गया. अधिकारियों ने कहा कि संसद के बाहर कम्युनिस्ट पार्टी के छोटे गुटों और कई वाम समर्थक युवा संगठनों ने रैलियां की और अमेरिका विरोधी नारे लगाये.

Also Read: Uttarakhand Election 2022: चीन-नेपाल से सटे उत्तराखंड की 70 सीट पर कल वोटिंग, जानें यहां क्या है समीकरण

संसद करेगी नेपाल के हित का फैसला

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया. नेपाल के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘विकास सहायता स्वीकार करने का निर्णय हमारे राष्ट्रीय हित और प्राथमिकताओं के संदर्भ में नेपाल द्वारा लिया जाता है.’ इसमें कहा गया है, ‘यह अकेले नेपाल की संप्रभु संसद है, जो यह तय करती है कि नेपाल और उसके लोगों के सर्वोत्तम हित में किस तरह की सहायता की आवश्यकता है.’

https://twitter.com/ANI/status/1495416023331184646

अमेरिकी अनुदान पर राजनीतिक दलों में मतभेद

नेपाल के राजनीतिक दल एमसीसी समझौते के तहत अमेरिकी अनुदान सहायता को स्वीकार करने पर विभाजित हैं, जो प्रतिनिधि सभा में विचाराधीन है. नेपाल के वामपंथी राजनीतिक दल इस समझौते का विरोध करते हुए कह रहे हैं कि यह राष्ट्रीय हित में नहीं है और यह चीन का मुकाबला करने के लिए है.

विकास के लिए स्वीकार की मदद- विदेश मंत्रालय

बयान में कहा गया है, ‘नेपाल हमेशा एक स्वतंत्र, संतुलित और गुटनिरपेक्ष विदेश नीति का अनुसरण करता रहा है. इस नीति के अनुसरण में, एक संप्रभु देश के रूप में, नेपाल ने अपनी राष्ट्रीय आवश्यकता और प्राथमिकता के अनुसार विकास सहायता को स्वीकार किया है.’

Also Read: रक्सौल-काठमांडू रेल लाइन का सपना जल्द होगा पूरा, फाइनल सर्वे के लिए नेपाल पहुंची भारतीय टीम

नेपाल को अमेरिकी मदद पर चीन ने कही थी ये बात

बीजिंग में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने शुक्रवार को कहा था कि चीन, नेपाल को मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय सहायता देखकर ‘खुश’ है, लेकिन यह बिना किसी राजनीतिक बंधन के मिलनी चाहिए. अमेरिकी दूतावास ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘50 करोड़ अमेरिकी डॉलर का एमसीसी अनुदान अमेरिकी लोगों की ओर से एक उपहार है. दोनों देशों के बीच साझेदारी से नेपाल में रोजगार और बुनियादी ढांचे का सृजन होगा, जिससे नेपालियों के जीवन में सुधार होगा.’

नेपाल में गरीबी कम करने के लिए बनी थी परियोजना

बयान में कहा गया है, ‘इस परियोजना का अनुरोध नेपाली सरकार और नेपाली लोगों द्वारा किया गया था. इसे पारदर्शी रूप से गरीबी को कम करने और नेपाल की अर्थव्यवस्था को विकसित करने के लिए तैयार किया गया था.’ नेपाल और अमेरिका ने वर्ष 2017 में एमसीसी समझौते पर हस्ताक्षर किये थे. इसका उद्देश्य नेपाल में बुनियादी ढांचे का निर्माण करना है, जिसमें विद्युत पारेषण लाइन और राष्ट्रीय राजमार्गों का सुधार शामिल है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें