25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

फाइजर अपनी कोविड-19 गोली को 95 देशों में बनाने और बेचने के लिए सहमत, जानें अन्य को क्यों नहीं किया गया शामिल

Pfizer Covid19 Pill फाइजर इंक ने मंगलवार को कहा कि वह जेनेरिक निर्माताओं को इंटरनेशनल पब्लिक हेल्थ ग्रुप मेडिंसिन्स पेटेंट पूल (एमपीपी) के साथ लाइसेंस समझौते के जरिए 95 निम्न और मध्यम आय वाले देशों को अपनी प्रायोगिक एंटीवायरल कोविड-19 गोली की आपूर्ति करने की अनुमति देगा.

Pfizer Covid19 Pill फाइजर इंक ने मंगलवार को कहा कि वह जेनेरिक निर्माताओं को इंटरनेशनल पब्लिक हेल्थ ग्रुप मेडिंसिन्स पेटेंट पूल (एमपीपी) के साथ लाइसेंस समझौते के जरिए 95 निम्न और मध्यम आय वाले देशों को अपनी प्रायोगिक एंटीवायरल कोविड-19 गोली की आपूर्ति करने की अनुमति देगा. फाइजर ने अपनी प्रायोगिक कोविड-19 दवा को अन्य उत्पादकों को बनाने की अनुमति देने के लिए संयुक्त राष्ट्र समर्थित एक समूह से करार किया है.

फाइजर के इस कदम से यह दवा दुनिया की आधी आबादी के लिए उपलब्ध हो सकती है. फाइजर की ओर से मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा गया है कि वह वायरस रोधी दवा के लिए जिनेवा स्थित मेडिसिन्स पेटेंट पूल को लाइसेंस देगी, जो जेनरिक औषधि निर्माता कंपनियों को दवा का उत्पादन करने देगा. इससे विश्व के 95 देशों में इस दवा का इस्तेमाल हो सकेगा, जहां दुनिया की लगभग 53 फीसदी आबादी रहती है.

हालांकि, इस करार में कुछ बड़े देशों को शामिल नहीं किया गया है, जहां कोरोना वायरस जनित महामारी का बेहद बुरा असर पड़ा है. उदाहरण के लिए ब्राजील की किसी कंपनी को अन्य देशों में निर्यात के लिए दवा के उत्पादन का लाइसेंस मिल सकता है, लेकिन ब्राजील में इस्तेमाल के लिए उस दवा को जेनरिक रूप से तैयार नहीं किया जा सकता.

स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि फाइजर की दवा को अन्यत्र मंजूरी मिलने से पहले ही इस समझौते के होने से महामारी से जल्दी निजात पाई जा सकती है. मेडिसिन्स पेटेंट पूल के नीति प्रमुख एस्तेबान बुरोन ने कहा कि यह अहम है कि हम चार अरब से ज्यादा लोगों को ऐसी दवा उपलब्ध कराएंगे जो प्रभावी जान पड़ती है और अभी इसका विकास किया गया है. उन्होंने कहा कि अन्य दवा निर्माता कंपनियां कुछ महीनों में ही दवा का उत्पादन शुरू कर सकती हैं, लेकिन इस समझौते से कुछ लोगों को निराशा होगी.

Also Read: Bitcoin Scam को लेकर कर्नाटक में गरमाई सियासत, प्रदेश कांग्रेस चीफ ने कहा- घोटाले में बीजेपी शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें