30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

धमाके जैसी आवाज से डरा पेरिस, जानें क्यों और कैसे आयी आवाज

फ्रांस की राजधानी पेरिस में बुधवार को एक तेज धमाके की आवाज आयी. इस आवाज ने पूरे शहर को परेशान कर दिया. शहर में रह रहे लोगों को यह लगा कि कहीं धमाका हुआ जिसकी यह आवाज थी लेकिन बाद में पता चला की धमाके की आवाज किसी बम धमाके की नहीं बल्कि एक फाइटर जेट की आवाज थी जिसने उड़ान भरने से पहले आवाज की थी.

रिस : फ्रांस की राजधानी पेरिस में बुधवार को एक तेज धमाके की आवाज आयी. इस आवाज ने पूरे शहर को परेशान कर दिया. शहर में रह रहे लोगों को यह लगा कि कहीं धमाका हुआ जिसकी यह आवाज थी लेकिन बाद में पता चला की धमाके की आवाज किसी बम धमाके की नहीं बल्कि एक फाइटर जेट की आवाज थी जिसने उड़ान भरने से पहले आवाज की थी.

इस धमाके की आवाज से परेशान लोगों ने पुलिस स्टेशन, फायर ब्रिगेड में फोन करना शुरू कर दिया था. इस धमाके से शहर के लोगों ने बताया कि कई घर हिल गये. पुलिस ने इस बारे में बाद में जाानकारी दी कि जेट प्लेन के साउंड बैरियर तोड़ने की वजह से इस तरह की आवाज आयी. आवाज की गति से जब कोई जेट उड़ान भरता है तो ऐसी आवाज आती है.

Also Read: हाथरस की घटना पर बोले कैलाश विजयवर्गीय- सब्र रखिये योगी जी के प्रदेश में कभी भी गाड़ी पलट जाती है

अब समझिये क्यों हुई ऐसी आवाज

इस तरह की आवाज को Sonic Boom कहते हैं. 332 मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से भी ज्यादा तेजी से जब कोई जेट सफर करता है तो उसे सुपरसोनिक स्पीड कहा जाता है. विमान जब इस रफ्तार से चलता है तो इसे सोनिक बूम पैदा करता और इसे इसी नाम से जाना जाता है. इससे तेज धमाके की जैसी आवाज आती है. पेरिस में पहले भी बम होने की अफवाह उड़ी थी.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें