Pakistan Vulgar Question In Exam: पाकिस्तान के इस्लामाबाद की एक यूनिवर्सिटी में छात्रों से टेस्ट पेपर में ऐसा सवाल पूछा गया कि देखकर उनके होश उड़ गए. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के शहजाद टाउन पुलिस स्टेशन में दी गई एक एप्लीकेशन में COMSATS यूनिवर्सिटी इस्लामाबाद के एक आपत्तिजनक क्विज के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है.
क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्लामाबाद के बीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में 6 दिसंबर को अंग्रेजी के शिक्षक ने अचानक एक क्विज टेस्ट का आयोजन किया. टेस्ट पेपर में दिए एक पैसेज में फ्रेंच भाई-बहन के बारे में बताया गया, जो गर्मियों की छुट्टी मनाते समय एक दूसरे के करीब आ गए थे. इस पैसेज को लेकर सवाल पूछा गया कि ''आप इस बारे में क्या सोचते हैं? क्या दोनों के बीच संबंध होना ठीक है?''
बर्खास्त प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
COMSATS यूनिवर्सिटी, इस्लामाबाद के एक प्रोफेसर खैर उल बशर द्वारा सेट किए गए अंग्रेजी पेपर ने पाकिस्तानियों को नाराज कर दिया है. पेपर स्पष्ट तौर पर व्यभिचार को बढ़ावा देने वाला बताया गया है. जैसे ही 20 फरवरी, 2023 को जब सोशल मीडिया पर विश्वविद्यालय का पेपर लीक हुआ तो हड़कंप मच गया. कई मशहूर हस्तियां भी इसके खिलाफ सामने आईं और प्रश्न-पत्र को 'अश्लीलतापूर्ण', 'गंदगी' और 'आपत्तिजनक' बताते हुए इसकी आलोचना की. हालांकि, प्रोफेसर को बर्खास्त कर दिया गया था और दंडित करने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जांच का आदेश दिया है. इस्लामाबाद के शहजाद टाउन थाने में मामला भी दर्ज किया गया है.
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि सोमवार को अपने ऑफिस में उन्होंने अश्लील एग्जाम पेपर के बारे में सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट देखी. इस पोस्ट से उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया. शिकायतकर्ता ने कहा कि यूनिवर्सिटी के टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए और उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए. उसने छात्रों के एग्जाम पेपर में अनैतिक और अश्लील सवाल जोड़कर इस्लामी शिक्षाओं के खिलाफ काम किया है.