26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan Train Hijack: बलूचिस्तान में हाईजैक ट्रेन को छुड़ाने पहुंचे 30 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

Pakistan Train Hijack: बलूचिस्तान में BLA ने जाफर एक्सप्रेस का अपहरण कर 214 यात्रियों को बंधक बना लिया. बचाव अभियान के दौरान 30 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, जबकि सेना का ऑपरेशन जारी है.

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें एक यात्री ट्रेन का अपहरण कर लिया गया. इस घटना में लगभग 500 यात्री सवार थे. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उन्होंने ट्रेन के 214 यात्रियों को बंधक बना लिया है और 30 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है.

BLA ने धमकी दी है कि यदि सुरक्षा बलों ने कोई कार्रवाई की तो वे सभी बंधकों को मार डालेंगे. आतंकवादियों ने अपनी मांग में बलूच राजनीतिक कैदियों और राष्ट्रीय प्रतिरोध कार्यकर्ताओं की बिना शर्त रिहाई की शर्त रखी है. इस मांग को पूरा करने के लिए उन्होंने 48 घंटे की समयसीमा निर्धारित की है.

इस हमले के दौरान पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने तेजी से ऑपरेशन शुरू किया और मंगलवार देर रात तक लगभग 80 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया. हालांकि अभी भी 450 से अधिक यात्री और रेलवे कर्मचारी लापता हैं और उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है.

जाफर एक्सप्रेस, जो क्वेटा से अपनी यात्रा शुरू की थी, आतंकियों का निशाना बनी. जब ट्रेन टनल नंबर 8 के पास पहुंची, तब आतंकवादियों ने उस पर धावा बोल दिया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने पहले ट्रेन को पटरी से उतारा और फिर यात्रियों को कब्जे में लिया. अब तक की आधिकारिक रिपोर्ट में रेलवे अथॉरिटी या बलूचिस्तान प्रशासन ने बंधकों की संख्या और किसी हताहत के बारे में पुष्टि नहीं की है.

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरने के लिए व्यापक सैन्य अभियान शुरू किया है. अभियान के तहत भारी गोलीबारी और हवाई हमले हो रहे हैं. BLA के आतंकियों का दावा है कि उन्होंने पाकिस्तानी सेना के जमीनी ऑपरेशन को पूरी तरह विफल कर दिया है और सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है. BLA के प्रवक्ता ने कहा है कि “हमने पूरी तरह से जाफर एक्सप्रेस को अपने कब्जे में ले लिया है और पाकिस्तानी सेना के हमलों को नाकाम किया है. हालांकि, सेना के हेलीकॉप्टरों और ड्रोन द्वारा बमबारी जारी है.”

इसे भी पढ़ें: अगले 4 दिन भारी बारिश, आंधी और बर्फबारी का अलर्ट, होली के दिन इन राज्यों में बरसेंगे बादल

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन के कई यात्री हमले में घायल हुए हैं और उनका इलाज कराने के लिए विशेष राहत ट्रेन भेजी गई है. इस राहत ट्रेन में सैनिकों और डॉक्टरों की टीम तैनात है, साथ ही ऐंबुलेंस भी भेजी गई हैं. हालांकि इलाके का पहाड़ी और दुर्गम भूगोल राहत कार्य में बाधा बन रहा है.

बलूच लिबरेशन आर्मी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि पाकिस्तानी सेना ने अपने हमले जारी रखे तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. BLA ने कहा है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे सभी बंधकों की हत्या कर देंगे, जिसके लिए पाकिस्तानी सेना पूरी तरह जिम्मेदार होगी.

इसे भी पढ़ें: दर्द से चीखता रहा पिता डंडे बरसाती रही बेटी… मौत, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा

पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सरकार आतंकियों के खिलाफ कोई समझौता नहीं करेगी. उन्होंने इसे निर्दोष नागरिकों पर किया गया कायरतापूर्ण हमला बताया. बलूचिस्तान सरकार ने इस संकट से निपटने के लिए आपातकालीन उपाय लागू कर दिए हैं और सभी संबंधित संस्थाओं को अलर्ट कर दिया गया है. स्थिति लगातार तनावपूर्ण बनी हुई है और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों को तैनात कर दिया गया है ताकि भविष्य में किसी भी अन्य घटना को रोका जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें