ePaper

यूरोप में बैन होना चाहिए ‘टेरर स्टेट पाकिस्तान’, लाल किला ब्लास्ट इसका प्रूफ... बेल्जियम के सांसद की मांग

29 Nov, 2025 8:39 am
विज्ञापन
Flemish MP calls for ban on Pakistan in Europe

फ्लेमिश MP ने यूरोप में पाकिस्तान पर बैन लगाने की मांग की

Pakistan Terror State: बेल्जियम की पार्टी व्लाम्स बेलांग के फ्लेमिश सांसद, फिलिप डे-विंटर ने पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को आर्थिक सहायता देता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लाल किले पर हुआ हमला इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है.

विज्ञापन

Pakistan Terror State: पाकिस्तान के आतंकवाद को समर्थन और अप्रत्यक्ष रूप से स्टेट पॉलिसी के रूप में दशकों तक इस्तेमाल किया है. हाल के दिनों में भारत के पंजाब और कश्मीर में उसने आतंकवादियों को भेजकर हमले करवाए. इसका खामियाजा उसे हिंदुस्तान की कड़ी कार्रावई से भुगतना पड़ा. उसे फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की ग्रे लिस्ट में भी डाला गया. अन्य कई प्रतिबंध भी उसे आए दिन झेलना पड़ता है. अब यूरोप में भी उसे बैन करने की मांग उठ रही है. बेल्जियम की पार्टी व्लाम्स बेलांग के फ्लेमिश सांसद, फिलिप डे-विंटर ने पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को आर्थिक सहायता देता है. उनका कहना है कि भारत और पश्चिमी देश दोनों ही कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से समान प्रकार के खतरे झेल रहे हैं.

एएनआई से बातचीत में फिलिप डे-विंटर ने कहा कि दिल्ली में हाल ही में हुआ हमला पाकिस्तान द्वारा कट्टरपंथी जिहादी आंदोलनों को समर्थन देने का प्रमाण है. उन्होंने कहा- कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के मामले में हम सभी समान खतरे का सामना कर रहे हैं. हमारा दुश्मन एक ही है. पाकिस्तान आर्थिक रूप से, लॉजिस्टिक रूप से और विभिन्न सुविधाओं के माध्यम से कट्टरपंथी जिहादी समूहों और आतंकवादी संगठनों को समर्थन दे रहा है. दिल्ली में कुछ हफ्ते पहले हुए हमले इसका सबूत हैं. यही वे हमारे देश में भी करते हैं. पाकिस्तान एक आतंकवादी राज्य है और उसे यूरोप में भी प्रतिबंधित किया जाना चाहिए.

ग्लोबल पैट्रियट्स मीट 2025 में शामिल हुए डे-विंटर

डे-विंटर फ्लेमिश संसद के सदस्य हैं और व्लाम्स बेलांग से जुड़े हैं. यह बेल्जियम की एक फ्लेमिश राष्ट्रवादी पार्टी है और दक्षिणपंथी विचारों के लिए जानी जाती है. वे ग्लोबल पैट्रियट्स मीट 2025 में भाग ले रहे थे. उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर की ‘देशभक्त पार्टियों’ के बीच सहयोग स्थापित करना है. उन्होंने आगे कहा- हमरा मुख्य लक्ष्य सहयोग है. दुनिया भर की देशभक्त राजनीतिक पार्टियों के बीच सहयोग. भारत में बीजेपी एक बड़ी राजनीतिक शक्ति है और हम विचारों का आदान-प्रदान और सहयोग के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं. भारत और यूरोप के बीच आर्थिक संबंध हैं, यह व्यापार से जुड़ा है और मैं समझता हूँ कि भारत और यूरोप के बीच एक मुक्त व्यापार समझौता होना चाहिए. लेकिन यह केवल व्यापार की बात नहीं है, बल्कि सुरक्षा की भी बात है.

आतंकवाद से परेशान है बेल्जियम

बेल्जियम भी आतंकी हमले से काफी लुहुलुहान हुआ है. हाल ही में बेल्जियम में प्रधानमंत्री बार्ट डे वेवर पर हमले की योजना का खुलासा हुआ, जिसे विफल कर दिया गया. हालांकि यह दर्शाता है कि देश अब भी गहरे आतंकवादी खतरे के साये में है. 9 अक्टूबर को उजागर हुई यह साजिश पिछले एक दशक में इस्लामिक स्टेट से जुड़े हमलों और ड्रग गिरोहों की बढ़ती हिंसा की कड़ी याद दिलाती है. मार्च 2016 में ब्रसेल्स एयरपोर्ट और मेट्रो में हुए आत्मघाती धमाकों में 32 लोगों की मौत ने पहले ही बेल्जियम की सुरक्षा व्यवस्था को झकझोर दिया था. अक्टूबर 2023 में दो स्वीडिश नागरिकों की हत्या ने खतरे को और स्पष्ट कर दिया. प्रधानमंत्री के ऊपर हमले की योजना वाले ताजा मामले में दो संदिग्धों की गिरफ्तारी, आईईडी जैसे उपकरण और ड्रोन योजना का मिलना बताता है कि जिहादी प्रेरित हमले की तैयारी वास्तविक थी. गुरुवार को पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने संभवतः एक और बड़ा हमला टाल दिया. यह पूरी श्रृंखला दिखाती है कि बेल्जियम को निरंतर सतर्कता और मजबूत सुरक्षा तंत्र की आवश्यकता है.

भारत में हुआ ग्लोबल पैट्रियट्स मीट का आयोजन

ग्लोबल पैट्रियट्स मीट का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में किया गया, जहां विभिन्न देशों के नेता, विचारक और विधायकों ने भारत की लंबे समय से चली आ रही आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और उसकी स्पष्ट राष्ट्रीय सुरक्षा नीति पर चर्चा की. भारत की ओर से राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने इस बैठक में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे वैश्विक खतरे बदल रहे हैं, परंपरागत आतंकवाद से लेकर एआई से आने वाली नई चुनौतियों तक भारत का अनुभव, उसकी दृढ़ता और राष्ट्र प्रथम की राजनीतिक प्रतिबद्धता दुनिया के लिए एक मॉडल प्रस्तुत करती है.”

ये भी पढ़ें:-

जो बाइडेन के ’ऑटोपेन’ से दिए गए सभी ऑर्डर रद्द, झूठी गवाही की भी होगी जांच; डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी घोषणा 

Hong Kong Fire: क्या हांगकांग की बिल्डिंगों में आग सिगरेट से लगी? तबाही से पहले का वीडियो में नया खुलासा

अमेरिका से लेकर यूरोप और रूस तक हो रही उसकी खोज, जिसने लीक की इतनी सीक्रेट चैट

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें