10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से हिल गई पाकिस्तान की बुनियाद, UN ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की मदद की अपील

पाकिस्तान के गृह मंत्री अहसन इकबाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बाढ़ से तबाह हुए बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए देश को 10 अरब डॉलर से अधिक की आवश्यकता होगी, जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग तीन फीसदी है.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में आई बाढ़ की विभीषिका से वहां का बुनियादी ढांचा पूरी तरह से हिल गया है. सोमवार तक मरने वालों की संख्या 1100 के पार पहुंच गई है और 3.3 करोड़ से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं. इस बीच, पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र से और बाद में संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से 16 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की अपील की है. उधर, पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन एजेंसी के गठन करने का ऐलान किया है.

बाढ़ से पूरी तरह तबाह हो गया बुनियादी ढांचा

पाकिस्तान के गृह मंत्री अहसन इकबाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बाढ़ से तबाह हुए बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए देश को 10 अरब डॉलर से अधिक की आवश्यकता होगी, जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग तीन फीसदी है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली संघीय सरकार ने सोमवार को राष्ट्रीय बाढ़ प्रतिक्रिया एवं समन्वय केंद्र का गठन किया, जिसमें आपदा से निपटने के लिए संघीय मंत्री, सशस्त्र बलों के प्रतिनिधि, मुख्यमंत्री और विशेषज्ञ शामिल होंगे.

पीएम ने की आपदा प्रबंधन एजेंसी के गठन की घोषणा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘केंद्र आपदा प्रबंधन अधिकारियों, दानदाताओं और सरकारी संस्थानों के बीच एक सेतु का काम करेगा. यह नवीनतम जानकारी एकत्र करेगा और उसका विश्लेषण करेगा तथा इसे संबंधित सरकारी एजेंसियों को मुहैया कराएगा. यह बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण सहित बचाव एवं राहत कार्यों की भी देखरेख करेगा.

एंतोनियो गुतारेस ने की मदद की अपील

इस बीच, पाकिस्तान सरकार और संयुक्त राष्ट्र ने विनाशकारी बाढ़ से निपटने में देश की मदद करने के लिए 16 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता मुहैया करने की संयुक्त रूप से एक अपील की. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि पाकिस्तान बाढ़ के कारण गंभीर स्थिति का सामना कर रहा है और भारी बारिश तथा बाढ़ के कारण व्यापक प्रभाव पड़ा है. गुतारेस ने कहा कि इस राशि से 52 लाख लोगों को भोजन, पानी, स्वच्छता, आपातकालीन शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी मदद दी जा सकेगी.

संयुक्त राष्ट्र ने जारी किया महासचिव का वीडियो

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब पाकिस्तान सरकार और संयुक्त राष्ट्र द्वारा संयुक्त रूप से मंगलवार को 2022 पाकिस्तान बाढ़ प्रतिक्रिया योजना (एफआरपी) की इस्लामाबाद और जिनेवा में एक साथ शुरुआत की गई. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के अनुसार, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य भाषण दिया. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस का वीडियो संदेश जारी किया गया.

Also Read: पाकिस्तान की विनाशकारी बाढ़ में 1136 लोगों की मौत, 9.92 लाख से अधिक घर पूरी तरह ध्वस्त
बाढ़ के पानी से सिंधु नदी के तटबंधों को टूटने का खतरा

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से में नदियों में भारी जल प्रवाह से सिंध प्रांत में सिंधु नदी के तटबंधों के टूटने का खतरा उत्पन्न हो गया है. ‘डॉन’ अखबार के अनुसार, सिंध प्रांत में मूसलाधार बारिश जारी है, कई एकड़ खेत की उपजाऊ मिट्टी बह गई है, जिससे 1.6 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है. इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक अंतरराष्ट्रीय अभियान के जरिये बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए पांच अरब रुपये जुटाए हैं. खान ने कहा कि लोग पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की सरकारों द्वारा खोले गये दो बैंक खातों में दान दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें