16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कितना और गिरेगा पाकिस्तान? अफगानिस्तान पर हमले के पीछे का ‘नापाक एजेंडा’ आया सामने, अफगान सरकार ने खोली पोल

Pakistan Afghanistan Border Attack: डूरंड लाइन पर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच फिर बढ़ा तनाव. अफगान सरकार बोली कि पाकिस्तान अपनी नाकामियों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है.

Pakistan Afghanistan Border Attack: दक्षिण एशिया की सरहद पर एक बार फिर गोलियों की गूंज सुनाई दे रही है. डूरंड लाइन यानी पाकिस्तान और अफगानिस्तान की वो सीमा, जो कभी औपनिवेशिक काल की लकीर मानी जाती थी लेकिन अब फिर बारूद और बदले की आग में जल रही है. एक ओर पाकिस्तान है, जो दावा कर रहा है कि उसने “आत्मरक्षा” में तालिबान और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के 200 से ज्यादा लड़ाकों को मार गिराया. दूसरी ओर अफगानिस्तान है, जो कह रहा है कि पाकिस्तान दरअसल अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए पड़ोसी देश पर हमला कर रहा है. दोनों तरफ से बयानबाजी और गोलाबारी जारी है, लेकिन असल सवाल यह है कि इस खूनी खेल के पीछे पाकिस्तान का असली इरादा क्या है?

Pakistan Afghanistan Border Attack: ‘हमारी तरक्की से जल रहा है पाकिस्तान’

अफगानिस्तान इस्लामिक अमीरात (IIA) के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने पाकिस्तान पर सीधा निशाना साधा है. उनके मुताबिक, “अफगानिस्तान में अब हालात सुधर रहे हैं, देश विकास की राह पर है. यही प्रगति पाकिस्तान को खल रही है.” मुजाहिद का आरोप है कि पाकिस्तान अपने देश में बढ़ती अराजकता और राजनीतिक अस्थिरता से जनता का ध्यान हटाने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ झूठ फैला रहा है. उन्होंने कहा है कि  पाकिस्तान अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए सीमा पर तनाव बढ़ा रहा है. यह उसकी सोची-समझी चाल है. मगर अफगानिस्तान किसी भी उकसावे का जवाब देना जानता है.

सीमा पर जंग जैसे हालात, टूट रहे पुराने रिश्ते

कभी तालिबान का समर्थक माना जाने वाला पाकिस्तान, अब उसी तालिबान-शासित अफगानिस्तान से भिड़ गया है. डूरंड लाइन के दोनों ओर लगातार झड़पें हो रही हैं. पाकिस्तान की सेना का दावा है कि उसने तालिबान और TTP के ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं. उनके मुताबिक, “सीमा के साथ स्थित कई ठिकानों को तबाह किया गया, 21 पोस्टों पर अस्थायी कब्जा किया गया और आतंकवादी प्रशिक्षण कैंपों को नष्ट किया गया.” जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ये हमले तालिबान और उनके सहयोगी नेटवर्क पर किए गए, जो पाकिस्तान पर हमले करने की योजना बना रहे थे.

पाकिस्तान का बचाव- ‘ये आत्मरक्षा थी, हमला नहीं’

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस पूरे ऑपरेशन को “आत्मरक्षा” करार दिया है. बयान में कहा गया है कि  पाकिस्तान ने अपने आत्मरक्षा के अधिकार का इस्तेमाल किया. हमने सीमा से हो रहे हमलों को नाकाम किया और आतंकवादी ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया. इस्लामाबाद ने साथ ही तालिबान को चेतावनी दी कि अगर किसी तरह की और उकसावे की कोशिश हुई, तो जवाब और सख्त होगा. साफ है कि पाकिस्तान इसे “जवाबी कार्रवाई” बताकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कदम को जायज ठहराना चाहता है.

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक मार्ग बंद

वहीं, अफगान अधिकारियों ने पाकिस्तान के दावों को झूठा बताया है. उनके मुताबिक, अफगान सेनाओं ने “प्रतिशोधी कार्रवाई” में 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया. पाकिस्तान का कहना है कि उसके सिर्फ 23 सैनिक मारे गए, जबकि उसने 200 तालिबान लड़ाकों को ढेर किया. दावे और जवाबी दावे में  दोनों देशों की तरफ से जारी हैं, लेकिन जमीनी सच्चाई अब तक साफ नहीं हो सकी है.

इन झड़पों का असर अब आम लोगों पर भी दिख रहा है. सीमा पर स्थित टोरखम क्रॉसिंग, जो अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच एक अहम व्यापारिक मार्ग है, बंद हो चुकी है. इससे व्यापार ठप हो गया है और क्षेत्र में आर्थिक अस्थिरता बढ़ रही है. सऊदी अरब और कतर जैसे खाड़ी देशों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है और कहा है कि “क्षेत्र की स्थिरता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए संवाद जरूरी है.”

भारत-अफगान नजदीकी से क्यों बौखलाया पाकिस्तान?

पाकिस्तान ने हाल ही में भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए कूटनीतिक संपर्क पर भी नाराजगी जताई है. इस्लामाबाद का कहना है कि “भारत में अफगान विदेश मंत्री के बयानों का मकसद अफगानिस्तान में आतंकवादी तत्वों की मौजूदगी से ध्यान हटाना है.” दरअसल, अफगानिस्तान भारत के साथ अपने रिश्तों को बेहतर बना रहा है, जो पाकिस्तान को नागवार गुजर रहा है.

ये भी पढ़ें:

अमेरिका में भीषण विमान हादसा, पार्किंग में ट्रक पर गिरा हेलीकॉप्टर बना आग का गोला, चारों ओर फैला काला धुआं, Video

गाजा में युद्ध समाप्त! हमास ने जारी की 20 इजरायली बंधकों की सूची, आज करेगा रिहा, मिस्र में जुटे ग्लोबल लीडर्स

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel