10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

88 साल के बुजुर्ग आर्मी की किस्मत पलटी! वायरल वीडियो ने दिलाया 17000000 रुपए, अब जिंदगीभर काम से छुट्टी

Old Army Veteran Ed Bambs of Michigan: 88 साल के आर्मी वेटरन एड बाम्बस की भावुक कहानी, जिनकी पेंशन खत्म होने और पत्नी के इलाज में सब खो देने के बाद एक वायरल वीडियो ने उनकी किस्मत बदल दी. GoFundMe पर लाखों डॉलर जुटे और अब वे सम्मान के साथ रिटायर होकर सुकून से जीवन जी सकेंगे.

Old Army Veteran Ed Bambs of Michigan: 88 साल की उम्र में जब लोग आराम से घर पर बैठकर जीवन बिताते हैं, तब अमेरिका के मिशिगन के आर्मी वेटरन एड बाम्बस मेयर (Meijer) के ग्रॉसरी स्टोर में रोज 40 घंटे की शिफ्ट कर रहे थे. पेंशन चली गई, बचत खत्म हो गई और पत्नी की बीमारी ने पूरी जमा पूंजी खा ली. ऐसा लगता है जैसे जिंदगी ने हर मोड़ पर इन्हें परखा हो. लेकिन इसी बीच एक छोटा-सा वीडियो इंटरनेट पर आया और देखते-ही-देखते बाम्बस की पूरी दुनिया बदल गई.

Old Army Veteran Ed Bambs of Michigan: कौन हैं एड बाम्बस?

एड बाम्बस सेना में सेवा कर चुके हैं. आर्मी छोड़ने के बाद उन्होंने जनरल मोटर्स में नौकरी की और 1999 में रिटायर हुए. सब ठीक चल रहा था, लेकिन 2012 में जब कंपनी दिवालिया हुई तो उनकी पेंशन खत्म हो गई. दिक्कत यहीं खत्म नहीं हुई. उनकी पत्नी गंभीर रूप से बीमार हो गईं. इलाज में इतना पैसा लग गया कि बाम्बस को अपना घर और जमीन तक बेचनी पड़ी. सालों की कमाई कुछ ही महीनों में खत्म हो गई. पत्नी का निधन करीब सात साल पहले हुआ. तब से अकेले रह रहे बाम्बस के पास इतना भी पैसा नहीं था कि आराम से जिंदगी काट सकें. मजबूरी में उन्होंने दोबारा नौकरी पकड़ी और सुपरमार्केट में फुल-टाइम काम करने लगे. नीचे आप वीडियो देख सकते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Samuel Weidenhofer (@itssozer)

कैसे वायरल हुई इनकी कहानी?

यह कहानी बाहर आई एक संयोग की वजह से. ऑस्ट्रेलिया के इंफ्लुएंसर सैमुअल वीडेनहोफर मिशिगन घूमने आए थे. एक दिन वह मेयर स्टोर पहुंचे और बाम्बस से मुलाकात हुई. बातचीत के दौरान बाम्बस ने अपनी जिंदगी की मजबूरी बताई पेंशन खोना, पत्नी का इलाज, बचत खत्म होना और 88 की उम्र में काम करना. वीडेनहोफर ने यह छोटी-सी बातचीत रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डाल दी. और बस कुछ घंटों में मिलियनों लोगों की नजर इस वीडियो पर गई. लोग भावुक हुए, गुस्सा हुआ और सबसे ज्यादा मदद करने की इच्छा जागी.

GoFundMe अभियान और चंद घंटों में करोड़ों की मदद

वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद वीडेनहोफर ने GoFundMe पर एड बाम्बस की मदद के लिए एक ऑनलाइन फंडरेजर शुरू किया. उन्होंने खुद सबसे पहले 400 डॉलर डोनेट किए. इसके बाद दुनिया भर के लोग जुड़ते गए और 36 घंटे में 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा डोनेट किया. कुल 36,000 से ज्यादा लोगों ने योगदान दिया. अंतिम राशि पहुंची 1.443 मिलियन डॉलर (लगभग 1.7 मिलियन डॉलर के करीब) न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, यह अपने आप में एक रिकॉर्ड जैसा रहा. वीडेनहोफर ने कहा कि इतनी बड़ी मदद इस बात का संकेत है कि लोग एक मेहनतकश बुजुर्ग वेटरन को सम्मान के साथ रिटायर होते देखना चाहते थे.

अब एड बाम्बस की जिंदगी में क्या बदलने वाला है?

वीडेनहोफर ने बताया कि पूरी राशि जल्द ही बाम्बस को दे दी जाएगी. इसका मतलब ये है कि अब बाम्बस को फुल-टाइम नौकरी नहीं करनी पड़ेगी. वह आरामदायक और सुरक्षित जीवन जी पाएंगे. कई सालों की संघर्षभरी जिंदगी के बाद उन्हें सुकून मिलेगा. एक छोटी-सी मुलाकात, एक सच्ची बातचीत और दुनिया भर के लोगों की दया ने 88 साल के इस वेटरन की जिंदगी को पलट दिया.

ये भी पढ़ें:

ओमान का बड़ा तोहफा! IAF को सौंपेगा 20 से ज्यादा जगुआर जेट, जानें किस काम आएंगे ये विमान

इस देश में डिमेंशिया ने मचाया कहर! बुजुर्ग घर का रास्ता भूल रहे, सरकार रोबोट और टेक्नोलॉजी से बचाव में लगी

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel