Watch Video : पाकिस्तान बुरे हाल में है. वहां के लोगों को भी अब ये बात पता चलने लगी है. प्रसिद्ध पाकिस्तानी एक्ट्रेस हिना ख्वाजा बयात ने कराची के जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का एक वीडियो शेयर किया है. उसमें उन्होंने हवाई अड्डे में पानी उपलब्ध नहीं होने की बात कही है. मामले को लेकर एक्ट्रेस ने अधिकारियों को आड़े हाथों लिया है. गुरुवार को एयरपोर्ट से पोस्ट किए गए एक वीडियो में हिना ने कराची के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुनियादी सुविधाओं की कमी पर अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, “ऐसे समय में जब हमें अपने देश पर गर्व होना चाहिए, एयरपोर्ट के शौचालयों में पानी तक नहीं है.”
मशहूर पाकिस्तानी अभिनेत्री हिना ख्वाजा बेयत ने हाल ही में एक बयान में देश की हालत पर चिंता जताई।
— Anahat🇮🇳 (@AnahatSagar) May 29, 2025
उनका कहना है कि जब राष्ट्रीय गर्व के दिन भी कराची एयरपोर्ट जैसे अहम स्थानों पर वॉशरूम्स में पानी तक नहीं मिल रहा, तो फिर पाकिस्तान में 'फख़्र' का दावा किस बात का किया जा रहा है? pic.twitter.com/lfXYGhVEFx
वीडियो में बयात कहतीं नजर आ रहीं हैुं, “लोग वुज़ू करने, नमाज पढ़ने या अपने बच्चों को बाथरूम में मदद करने की कोशिश कर रहे हैं – लेकिन वहां पानी नहीं है. यह शर्मनाक है.” उन्होंने सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि सरकार बड़े-बड़े वादों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैँ जबकि मुख्य मुद्दों की अनदेखी कर रही है. उन्होंने पूछा, “हर कोई बड़ी परियोजनाओं और विकास की बात करता है, लेकिन बुनियादी चीजों को कौन ठीक कर रहा है?” उन्होंने कहा, “हमारे हवाई अड्डे, संस्थान – सब कुछ बिखर रहा है। कोई भी जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता.”
सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया और एयरपोर्ट जैसे अहम स्थानों पर वॉशरूम्स में पानी तक नहीं रहने के बारे में बताया. इस वीडियो पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. यूजर पाकिस्तान की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं.