नयी दिल्ली : अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस कार्यालय की डिजिटल स्ट्रैटजी टीम के सदस्यों की घोषणा सोमवार को की. उन्होंने एक बार फिर भारतवंशी पर विश्वास दिखाते हुए कश्मीर में जन्मी ऐशा शाह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
बाइडेन की ट्रांजिशन टीम के मुताबिक, ऐशा शाह को व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ डिजिटल स्ट्रैटजी में पार्टनरशिप मैनेजर के रूप में नामित किया गया है.
ऐशा शाह का जन्म भारत के जम्मू-कश्मीर के कश्मीर में हुआ है. हालांकि, वह लुइसियाना में पली-बढ़ी है. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ऐशा शाह जो बाइडेन-कमला हैरिस की टीम में डिजिटल पार्टनर मैनेजर थी.
ऐशा शाह स्मिथसोनियन में डिजिटल स्पेशलिस्ट, जॉन एफ कैनेडी सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स के कॉर्पोरेट फंड में सहायक प्रबंधक और बॉय नाम की मार्केटिंग फर्म में कॉम्यूनिकेशन स्पेशलिस्ट रह चुकी हैं.
इस मौके पर जो बाइडेन ने कहा कि ''नयी टीम में 'डिजिटल स्ट्रैटजी में कई तरह के विशेषज्ञ हैं. सभी सदस्य व्हाइट हाउस में अमेरिकियों से नये और इनोवेटिव तरीकों से जुड़ने में मदद करेंगे.''
वहीं, कमला हैरिस ने कहा कि ''महामारी से डिजिटल समुदायों और ऑनलाइन की महत्ता बढ़ गयी है. हम एक टीम बना रहे हैं, जो सभी अमेरिकियों को अनुभव बता सकेंगे.''