न्यूजीलैंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि वहां की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे की घोषणा करने के साथ कहा कि उनके अंदर अब ऊर्जा नहीं बची है.
7 फरवरी को कार्यकाल होगा समाप्त
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न का कार्यकाल 7 फरवरी को समाप्त होने वाला है. लेकिन उससे पहले पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर उन्होंने सबको चौंका दिया. गुरुवार को पार्टी की वार्षिक कॉकस बैठक में अर्डर्न ने कहा कि काम करने के लिए उनके पास पर्याप्त ऊर्जा नहीं बची है. इस्तीफे का यह सही समय है.
जैसिंडा अर्डर्न ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद जैसिंडा अर्डर्न ने यह भी घोषणा कर दी कि वह अब चुनाव नहीं लड़ेंगी. हालांकि उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि मैं इसलिए इस्तीफा नहीं दे रही हूं कि मुझे हार का डर है.
लेबर पार्टी की जीत का किया ऐलान
जैसिंडा अर्डर्न ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ देने की घोषणा करने के साथ उन्होंने अपनी पार्टी की जीत का भी ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा, उन्होंने पूरा विश्वास है कि उनकी लेबर पार्टी आगामी चुनाव में जरूर जीतेगी.
सांसद के रूप में काम करती रहेंगी जैसिंडा अर्डर्न
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगला चुनाव अक्टूबर में होने वाला है, तबतक वह एक निर्वाचक सांसद के रूप में काम करती रहेंगी.