27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Nepal Plane Crash: अब तक 42 शव बरामद, PM प्रचंड ने बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश

Nepal Plane Crash: नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा एक यात्री विमान क्रैश हो गया है. इस विमान में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि एक पर्वतीय क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गया.

Nepal Aircraft Crash News: नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. क्रैश विमान यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है. अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चला है. बचाव कार्य जारी है. फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है.

Nepal Plane Crash: बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

वहीं, मीडिया रिपोर्ट में नेपाल पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि अबतक 42 शवों को बरामद किया गया है. मृतकों की पहचान की जा रही है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. नेपाल आर्मी की मदद से रेस्क्यु किया जा रहा है. सेना के हेलीकॉप्टर राहत एवं बचाव कार्य में लगाए गए हैं. नेपाली मीडिया के मुताबिक, ये दुर्घटना पुराने एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई है. काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया है कि विमान में 68 यात्री सवार थे. विमान में 8 विदेशी नागरिक भी थे. बताया जा रहा है कि विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि एक पर्वतीय क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गया. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, विमान को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे.


विमान हादसे को लेकर सामने आई ये जानकारी

विमान हादसे को लेकर एक अहम बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि हवा में ही विमान में आग लग गई थी और उसी के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. इससे पहले, बताया जा रहा था कि खराब मौसम के कारण विमान हादसे का शिकार हुआ. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान में पहले आग लगी और उसके बाद लैंडिंग के दौरान रनवे पर क्रैश हो गया. बता दें कि पोखरा हवाई अड्डे का इलाका पहाड़ियों से घिरा हुआ है. चश्मदीदों ने हादसे के बाद धुएं के गुबार को देखा.

Nepal Plane Crash: PM प्रचंड ने बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने रविवार को पोखरा हवाई अड्डे के पास एक नेपाली यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सुरक्षाकर्मियों और सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया है. पीएम ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई. माय रिपब्लिका अखबार की खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री प्रचंड दुर्घटना की जानकारी लेने के लिए त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे रवाना हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें