10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काबुल की मस्जिद में बम विस्फोट, चार लोगों की मौत

पश्चिम काबुल में एक मस्जिद में शुक्रवार को हुए एक बम विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और अनेक अन्य घायल हो गए. यह जानकारी अफगानिस्तान सरकार के एक अधिकारी ने दी। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियन के पास इस विस्फोट के बारे में इससे अतिरिक्त कोई जानकारी नहीं थी। अफगानिस्तान में हाल के सप्ताह में हिंसा में बढ़ोतरी हुई है और अधिकतर हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट से जुड़े समूहों ने ली है.

काबुल : पश्चिम काबुल में एक मस्जिद में शुक्रवार को हुए एक बम विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और अनेक अन्य घायल हो गए. यह जानकारी अफगानिस्तान सरकार के एक अधिकारी ने दी. अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियन के पास इस विस्फोट के बारे में इससे अतिरिक्त कोई जानकारी नहीं थी. अफगानिस्तान में हाल के सप्ताह में हिंसा में बढ़ोतरी हुई है और अधिकतर हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट से जुड़े समूहों ने ली है.

अमेरिका ने राजधानी स्थित एक प्रसूति अस्पताल पर पिछले महीने हुए एक भयावह हमले के लिए आईएस से जुड़े लोगों को दोषी ठहराया था जिसमें दो शिशुओं और कई माताओं सहित 24 लोगों की मौत हो गई थी. वाशिंगटन के शांतिदूत जलमी ख़लीलजाद इस सप्ताह के प्रारंभ में क्षेत्र में थे और उनका प्रयास तालिबान के साथ अमेरिकी शांति समझौते को पुनर्जीवित करना था.

Posted By- Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें