ePaper

मिस यूनिवर्स में दर्दनाक हादसा! रैम्प वॉक के दौरान स्टेज से गिरीं गैब्रिएल हेनरी, स्ट्रेचर पर ले जाते समय वीडियो हुआ वायरल

20 Nov, 2025 2:26 pm
विज्ञापन
Miss Jamaica, Gabrielle Henry

मिस जमैका गैब्रिएल हेनरी. इमेज सोर्स- @MissUniverse

Gabrielle Henry: थाईलैंड में मिस यूनिवर्स प्रीलिमिनरी के दौरान मिस जमैका डॉ गैब्रिएल हेनरी स्टेज से गिर गईं, वीडियो वायरल हो गया. मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है. साथ ही थाई डायरेक्टर के विवादित बयान ने पेजेंट पर नया विवाद खड़ा कर दिया.

विज्ञापन

Gabrielle Henry: थाईलैंड में चल रहे मिस यूनिवर्स के प्रीलिमिनरी राउंड में एक ऐसा पल आया, जिसने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. शाम की गाउन प्रेजेंटेशन के दौरान 28 साल की मिस जमैका, डॉ गैब्रिएल हेनरी, स्टेज से नीचे गिर गईं. यह सब कैमरे में कैद हुआ और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग हैरान थे, परेशान भी, क्योंकि एक दूसरी वीडियो में किसी को स्ट्रेचर पर ले जाते हुए दिखाया गया, जिससे सबको लगा कि मामला गंभीर है.

मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन का बयान 

घटना के कुछ ही घंटे बाद मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने बताया कि गैब्रिएल हेनरी अब स्टेबल कंडीशन में हैं. यूएसए टुडे को दिए बयान में कहा गया कि उन्हें कुछ हल्की चोटें आई हैं और अभी वे बैंकॉक के एक अस्पताल में मेडिकल केयर में हैं. एहतियात के तौर पर उन्हें रातभर हॉस्पिटल में रखा गया है. पेजेंट के प्रेसिडेंट राउल रोचा कैंटू भी उनके परिवार के साथ अस्पताल पहुंचे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया कि हेनरी को कोई फ्रैक्चर नहीं है और उनकी देखभाल अच्छी तरह हो रही है.

Gabrielle Henry in Hindi: गैब्रिएल हेनरी कौन हैं? 

गैब्रिएल हेनरी सिर्फ मॉडल नहीं, बल्कि एक नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं. वे दृष्टिबाधित लोगों के लिए काम करती हैं और लंबे समय से मिस यूनिवर्स में हिस्सा लेने का सपना देख रही थीं. अगस्त में उन्हें मिस जमैका यूनिवर्स का ताज मिला. वे पहली बार 2023 में मिस जमैका के पेजेंट में उतरी थीं, लेकिन उस वक्त जीत नहीं पाईं. 2024 में दोबारा प्रतियोगिता में आईं और इस बार ताज जीतकर अपनी मेहनत साबित कर दी. अब वे 74वें मिस यूनिवर्स फाइनल की तैयारी कर रही थीं, लेकिन पेजेंट पहले से ही विवादों में घिरा हुआ था. नीचे आप वीडियो देख सकते हैं.

थाई डायरेक्टर ने मिस मैक्सिको को कहा ‘डम्ब’

हादसे से पहले ही मिस यूनिवर्स पर एक और विवाद छाया हुआ था. मिस यूनिवर्स थाईलैंड के डायरेक्टर नवात इट्साराग्रिसिल ने एक लाइवस्ट्रीम के दौरान मिस मैक्सिको फातिमा बोश को ‘डम्ब’ कह दिया था. इस बयान के बाद कई कंटेस्टेंट्स ने लाइव से ही वॉकआउट कर दिया. मिस मैक्सिको ने इस टिप्पणी को “अस्वीकार्य” बताया. नवात ने बाद में इमोशनल होकर माफी मांगी, लेकिन विवाद शांत नहीं हुआ. आखिरकार, पेजेंट प्रेसिडेंट राउल रोचा कैंटू को हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्होंने थाई डायरेक्टर पर सख्त पाबंदियां लगा दीं जिसके तहत उन्हें 74वें पेजेंट के ज्यादातर कार्यक्रमों से दूर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:

अमेरिका ने ताइवान को दिया 700 मिलियन डॉलर का NASAMS ‘वॉर शील्ड’, यूक्रेन में दुश्मनों को छटपटाने वाला ये हथियार अब उड़ाएगा चीन की नींद!

केकड़े, झींगे और अन्य जापानी सीफूड पर चीन ने लगाया पूर्ण प्रतिबंध, ताइवान विवाद से बढ़ा तनाव

विज्ञापन
Govind Jee

लेखक के बारे में

By Govind Jee

गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें