31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दुनिया का सबसे बड़ा पेट्रोल पंप, जहां रुकना किसी सफर से कम नहीं, जानें क्या है खास

Largest Petrol Station: अगर आप अमेरिका जाएं और टेक्सस के आसपास हों, तो Buc-ee’s एक बार जरूर विज़िट करें. यहां है दुनिया का सबसे बड़ा पेट्रोल पंप जहां एक साथ सैकड़ों गाड़ियों में तेल डलवा सकते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Largest Petrol Station: गाड़ी में पेट्रोल हर कोई भरवाता है. कई बार पेट्रोल टंकी पर लंबी लाइन भी देखने को मिलता है. बहुत से जगहों पर बहुत कम पेट्रोल टंकी होता है. जब भी आप पेट्रोल पंप का नाम सुनते हैं, दिमाग में एक छोटा सा स्टेशन आता है, जहां गाड़ियां रुकती हैं पेट्रोल डलता है और लोग आगे बढ़ जाते हैं. लेकिन अमेरिका के टेक्सस राज्य में स्थित ‘Buc-ee’s’ इस सोच को पूरी तरह बदल देता है. लूलिंग शहर में मौजूद ये पेट्रोल पंप न सिर्फ दुनिया का सबसे बड़ा फ्यूल स्टेशन है बल्कि यहां रुकना एक टूरिस्ट स्पॉट घूमने जैसा लगता है.

Buc-ee’s है दुनिया का सबसे बड़ा पेट्रोल पंप

ऑस्टिन से करीब 47 मील दूर स्थित यह Buc-ee’s पेट्रोल पंप 75,000 स्क्वैयर फीट से भी बड़ा है और यहां कुल 120 फ्यूल डिस्पेंसर हैं. हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर टॉड ने इस पेट्रोल पंप का दौरा किया और वहां का अनुभव शेयर किया, जिसने सभी को चौंका दिया. टॉड ने बताया कि यहां पहुंचते ही आपको एक विशाल स्टोर नजर आता है, जिसमें मिठाइयों से लेकर बेकरी आइटम्स, मर्चेंडाइज, स्मोक्ड मीट और सबसे खास — बेहद साफ और फेमस टॉयलेट्स मिलते हैं. उन्होंने यहां का खाना भी चखा और उसकी जमकर तारीफ की.

इसके बाद उन्होंने 4.99 डॉलर (करीब 432 रुपये) में मिलने वाला सॉसेज टॉर्टिया ट्राई किया, जिसे हनी मस्टर्ड डिप के साथ खाया. टॉड का कहना था, “यह एकदम ताज़ा, जूसी और असली स्वाद वाला सॉसेज था, प्लास्टिक जैसा नकली स्वाद बिल्कुल नहीं था.”

स्वीट सेक्शन ने भी कमाल किया है

इसके बाद टॉड ने ‘पैडल टेल’ नाम की एक पेस्ट्री चखी, जिसकी कीमत 3.79 डॉलर (करीब 329 रुपये) थी. उन्होंने इसे सिनेमन रोल और क्रोइसैन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बताया और कहा, ‘इसमें सिनेमन का फ्लेवर लाजवाब था.’ हालांकि ‘कोरियन बारबेक्यू फ्लेवर’ वाली जर्की ने टॉड को खास प्रभावित नहीं किया. उन्होंने इसे फीका बताते हुए कहा कि इसमें वो स्वाद नहीं था जिसकी उम्मीद उन्होंने की थी.

ड्रिंक्स और स्नैक्स भी हिट

टॉड ने Buc-ee’s की वॉल पर लगे सैकड़ों सॉफ्ट ड्रिंक डिस्पेंसर दिखाए और बताया कि 4.99 डॉलर में कोई भी ड्रिंक मिल सकता है और सिर्फ 1.99 डॉलर में आप उसका रिफिल ले सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने यहां के मशहूर ‘बीवर नगेट्स’ को भी ट्राई किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel