12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रूस में इस्लामिक स्टेट का एक आतंकी गिरफ्तार, भारत के बड़े राजनेता की हत्या का था प्लान

रूस ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती हमलावर को गिरफ्तार किया है. ये हमलावर बीजेपी के किसी बड़े नेता को सुसाइड अटैक में मारने की योजना बना रहा था. रूसी संघीय सुरक्षा सेवा ने ये जानकारी दी.

रूस ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के एक हमलावर को गिरफ्तार किया है. ये हमलावर बीजेपी के किसी बड़े नेता को सुसाइड अटैक में मारने की योजना बना रहा था. रूसी संघीय सुरक्षा सेवा (FSB) ने ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनके अधिकारियों ने इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह के एक सदस्य, एक आत्मघाती हमलावर को हिरासत में लिया है, जो भारत के बड़े नेता को मारने की साजिश बना रहा था.

भारत के बड़े राजनेता की हत्या का साजिश कर रहा हमलावर गिरफ्तार

रूस समाचार एजेंसी ने बताया, “FSB ने रूस में प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन के एक सदस्य की पहचान की और उसे हिरासत में लिया, जो मध्य एशियाई क्षेत्र के एक देश का मूल निवासी था, उन्होंने सत्तारूढ़ हलकों के प्रतिनिधियों में से एक के खिलाफ खुद को उड़ाकर एक आतंकवादी कार्य करने की योजना बनाई थी.

इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन के रूप में अधिसूचित

बयान में कहा गया है कि हिरासत में लिए गए आईएस लीडर में से एक ने तुर्की में आत्मघाती हमलावर के रूप में भर्ती किया था. यह कहानी अभी विकसित हो रही है और इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. इस्लामिक स्टेट और इसकी सभी अभिव्यक्तियों को आतंकवादी संगठन के रूप में अधिसूचित किया गया है और केंद्र सरकार की ओर से गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की पहली अनुसूची में शामिल किया गया है.

Also Read: IRCTC Recruitment 2022: हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू, 30 हजार तक मिलेगा वेतन, डिटेल्स

आईएस पर गृह मंत्रालय की कड़ी नजर

गृह मंत्रालय के मुताबिक, आईएस अपनी विचारधारा को प्रचारित करने के लिए विभिन्न इंटरनेट आधारित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा है. इस संबंध में संबंधित एजेंसियों की ओर से साइबरस्पेस पर कड़ी नजर रखी जा रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel