Indonesia Earthquake : इंडोनेशिया का फ्लोरेस द्वीप भूकंप के झटकों से हिल गया है. जानकारी के अनुसार यहां समुद्र में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया जिसके बाद मौसम विज्ञान एजेंसी ने सुनामी का अलर्ट जारी किया है.
भूकंप के बाद की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में लोग डरकर भागते नजर आ रहे हैं.
सुनामी की चेतावनी
भूकंप के तेज झटकों के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. देश के मौसम विभाग की मानें तो इंडोनेशिया ने पूर्वी नुसा तेंगारा में 7.3 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी करने करने का काम किया है.
भूकंप का केंद्र समुद्र में 18.5 किलोमीटर की गहराई में
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक मंगलवार को आए भूकंप का केंद्र समुद्र में 18.5 किलोमीटर की गहराई में था और यह स्थान मउमेरे शहर से करीब 112 किलोमीटर दूर है. ईस्ट नुसा टेंग्गारा सूबे में मउमेरे दूसरा सबसे बड़ा शहर है. भूकंप से जानमाल की क्षति की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है.
भूकंप के प्रभाव से हिल रही थी इमारतें
बताया जा रहा है कि ईस्ट नुसा टेंग्गारा सूबे में मउमेरे दूसरा सबसे बड़ा शहर है और यहां की आबादी 85 हजार के करीब है. राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण (प्रबंधन) एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने कहा कि इलाके में रहने वाले लोगों ने भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये. टेलीविजन पर प्रसारित वीडियो में लोगों को भूकंप के प्रभाव से हिल रही इमारतों से बाहर भागते हुए दिखाया गया. मुहारी ने कहा कि भूकंप के कारण फिलहाल किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है. तत्काल कार्रवाई बल भूकंप प्रभावित क्षेत्रों से सूचना एकत्र करने की कोशिश कर रहा है.
इंडोनेशिया की आबादी 27 करोड़
गौर हो कि इंडोनेशिया 27 करोड़ लोगों की आबादी वाला एक विशाल द्वीपसमूह है, जहां अक्सर भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सूनामी का खतरा बना रहता है.
Posted By : Amitabh Kumar