32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भारत ने पाक PM को UNGA में दिया करारा जवाब, कहा- आतंकियों को शरण देकर शांति की बात करना उचित नहीं

भारतीय उपमहाद्वीप में शांति, सुरक्षा की इच्छा को साकार किया जा सकता है. यह तब होगा जब सीमा पार आतंकवाद समाप्त हो जाएगा. विनिटो ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को सताया जा रहा है.

भारत ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान पर झूठ बोलेने का आरोप लगाया. यूएनजीए में भारत मिशन के प्रथम सचिव मिजिटो विनोटो ने कहा कि यह खेदजनक है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत पर झूठे आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि, अपने देश में दुष्कर्मों को छिपाने और भारत के ख़िलाफ़ कार्रवाई को सही ठहराने के लिए पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र मंच का इस्तेमाल किया है. दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में तनाव भड़काने का आरोप लगाया था.


पाकिस्तान ने अपने देश में अल्पसंख्यकों को सताया- विनोटो

मिजिटो विनोटो ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए आगे कहा, भारतीय उपमहाद्वीप में शांति, सुरक्षा की इच्छा को साकार किया जा सकता है. यह तब होगा जब सीमा पार आतंकवाद समाप्त हो जाएगा. विनिटो ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को सताया जा रहा है. एक देश जो दावा करता है कि वह अपने पड़ोसियों के साथ शांति चाहता है, वह कभी भी सीमा पार आतंकवाद को प्रायोजित नहीं करेगा और न ही मुंबई आंतकी हमले को अंजाम देने वाले आरोपियों को आश्रय देगा. तभी यह शांति संभव है.

पाकिस्तान के पीएम ने लगाया था झूठा आरोप

गौरतलब है कि पीएम शहबाज़ शरीफ ने सत्र को संबोधित करते हुए दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को बदलने के लिए पांच अगस्त, 2019 को भारत के अवैध और एकतरफा कदम ने शांति की संभावनाओं को और कमतर किया है और क्षेत्रीय तनाव को भड़काया है. शरीफ ने कहा था कि हम भारत सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ अमन चाहते हैं. दक्षिण एशिया में स्थायी शांति और स्थिरता, जम्मू- कश्मीर मुद्दे के उचित और स्थायी समाधान पर निर्भर है. शरीफ ने कहा, मेरे ख्याल से यह सही वक्त है जब भारत को यह संदेश साफ तौर पर समझना चाहिए कि दोनों देश हथियारों से लैस हैं.

Also Read: UNGA में पाक पीएम शरीफ ने उठाया कश्मीर मुद्दा, कहा- हम शांति चाहते हैं…
पाकिस्तानी आवाम कश्मीरियों के साथ- शरीफ

शरीफ ने कहा कि नयी दिल्ली ने जम्मू-कश्मीर में अपनी सैन्य तैनाती बढ़ा दी है, जिससे यह दुनिया का सबसे ज्यादा सैन्यीकृत क्षेत्र बन गया है. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी आवाम कश्मीरियों के साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा भारत पाकिस्तान से कई बार कह चुका है कि जम्मू कश्मीर उसका अभिन्न अंग था, है और रहेगा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें