26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

funny farewell: जीभ निकालकर…कुर्सी हाथ में लेकर, जस्टिन ट्रूडो की मजाकिया विदाई, देखें फोटो

funny farewell: जस्टिन ट्रूडो ने अनोखे अंदाज में विदाई ली. उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद जीभ बाहर निकालकर और कुर्सी हाथ में लेकर संसद से बाहर निकले. अब उनका फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि यहां की परंपरा रही है. जिसके बारे में टोरंटो सन के राजनीतिक स्तंभकार ब्रायन लिली ने एक्स पर जानकारी दी.

funny farewell: टोरंटो सन के राजनीतिक स्तंभकार ब्रायन लिली ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि परंपरा के अनुसार कनाडा के सांसदों को संसद से बाहर निकलते समय अपनी कुर्सी साथ ले जाने की अनुमति है. उन्होंने एक्स पर लिखा- “जब कोई सांसद कॉमन्स से बाहर निकलता है, तो उसे अपनी कुर्सी, अपनी सीट साथ ले जाने की अनुमति होती है. मुझे यह एक महान परंपरा लगती है, जिसका मैं समर्थन करता हूं. फिर भी, ट्रूडो की यह एक अजीब तस्वीर है जिसमें वे अपनी कुर्सी साथ लेकर जा रहे हैं.”

जस्टिन ट्रूडो ने अपने आखिरी संबोधन में क्या कहा?

सीबीसी न्यूज के अनुसार, ट्रूडो ने पद छोड़ते समय अपने आखिरी संबोधन में कहा- “पिछले 10 वर्षों में हमने मध्यम वर्ग और उससे जुड़ने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले लोगों के लिए जो कुछ किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है.” उन्होंने आगे कहा- “यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि कनाडा धरती पर सबसे अच्छा देश बना रहे! लिबरल नेता और कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में अपने आखिरी भाषणों में उन्होंने अपने समर्थकों से कनाडा के लिए जितना हो सके उतना संघर्ष करते रहने का आग्रह किया.

https://twitter.com/brianlilley/status/1899196245631181159?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1899196245631181159%7Ctwgr%5Eabb23816db95896c7fb714da1f0ab40afd10dcc5%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aninews.in%2Fnews%2Fworld%2Fothers%2Fa-tongue-in-cheek-farewell-justin-trudeau-exits-parliament-with-chair-in-hand20250311163652

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: 17 साल की उम्र में अमन साव ने थामी थी बंदूक और जेल से चलाया साम्राज्य, सोशल मीडिया पर डालता था हत्या का वीडियो

ट्रूडो ने 6 जनवरी को ही प्रधानमंत्री पद से दे दिया था इस्तीफा

ट्रूडो ने 6 जनवरी को प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया, क्योंकि उनकी सरकार आवास संकट और जीवन की बढ़ती लागत से निपटने में विफल रही.

मार्क कार्नी बने कनाडा के नये प्रधानमंत्री

कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी ने ‘बैंक ऑफ कनाडा’ के पूर्व प्रमुख मार्क कार्नी को अपना नेता चुना है और वह देश के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. कार्नी को 85.9 प्रतिशत वोट मिले.

कौन हैं कनाडा के नये प्रधानमंत्री?

कार्नी ‘बैंक ऑफ कनाडा’ के पूर्व प्रमुख हैं और ‘बैंक ऑफ इंग्लैंड’ में अहम पद पर सेवाएं दे चुके हैं, माना जाता है कि इन अहम पदों पर रहने के कारण वह देश को आर्थिक चुनौतियों से बाहर निकालने में सफल रहेंगे. कार्नी ने कहा, “कोई है जो हमारी अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें