French President Emmanuel Macron: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. यह कोई आम सार्वजनिक कार्यक्रम का वीडियो नहीं, बल्कि वियतनाम की राजधानी हनोई के राजकीय दौरे के दौरान का है, जहां वे अपनी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों के साथ पहुंचे थे. लेकिन फ्लाइट से उतरते वक्त कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया.
दरअसल, जैसे ही राष्ट्रपति मैक्रों विमान के दरवाजे पर पहुंचे, कैमरे उनकी तरफ मुड़ गए. उसी दौरान उनकी पत्नी ब्रिगिट ने उनके चेहरे को हाथ से कुछ इस अंदाज में धक्का दिया कि वह एक थप्पड़ जैसा प्रतीत हुआ. यह पूरा दृश्य कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और फिर देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
थप्पड़! का वीडियो वायरल (Emmanuel Macron)
वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही विमान का दरवाजा खुलता है, ब्रिगिट मैक्रों अपने पति के चेहरे को हाथ से पीछे करती हैं. यह कोई प्यार भरा इशारा नहीं बल्कि एक सख्त झिड़की जैसा प्रतीत हुआ. राष्ट्रपति मैक्रों एक पल के लिए चौंक गए और थोड़ा पीछे हट गए. उन्हें जैसे ही अहसास हुआ कि नीचे मीडियाकर्मी और कैमरे मौजूद हैं, उन्होंने तुरंत मुस्कुराते हुए हाथ हिलाया और एक पल के लिए विमान के भीतर वापस चले गए.
Here you go pic.twitter.com/ANC1t7vbZH
— RT (@RT_com) May 26, 2025
शुरुआत में फ्रांसीसी राष्ट्रपति भवन (एलिजे पैलेस) ने इस वीडियो को ‘एआई से बना नकली वीडियो’ करार देकर खारिज करने की कोशिश की. लेकिन जैसे ही इसकी सत्यता की पुष्टि हुई, आधिकारिक बयान का रुख बदल गया. मैक्रों के एक करीबी सूत्र ने इसे पति-पत्नी के बीच मामूली नोकझोंक बताया. हालांकि, वीडियो में यह हल्का-फुल्का मजाक कम और सार्वजनिक असहजता ज्यादा प्रतीत हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: रातोंरात मुस्लिम देश ने छीन ली 26 हजार महिलाओं की नागरिकता, जानें इसके पीछे का कारण
वीडियो में आगे भी दोनों के बीच कोई खास संवाद या सहजता नहीं दिखती. मैक्रों का चेहरा काफी तनावग्रस्त नजर आ रहा था, मानो वे अपनी पत्नी से डरे हुए हों. यह दृश्य लोगों में हैरानी और जिज्ञासा दोनों पैदा कर रहा है. आपको बता दें कि इमैनुएल मैक्रों और ब्रिगिट की लव स्टोरी हमेशा से चर्चा में रही है. ब्रिगिट मैक्रों, जो अब फ्रांस की प्रथम महिला हैं, उम्र में मैक्रों से 24 साल बड़ी हैं. जब मैक्रों 15 साल के थे, तब ब्रिगिट उनकी स्कूल टीचर थीं. उसी समय दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. उस वक्त ब्रिगिट शादीशुदा थीं और तीन बच्चों की मां भी थीं.

16 साल की उम्र में मैक्रों ने ब्रिगिट को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. हालांकि उनके परिवार ने इस रिश्ते का कड़ा विरोध किया. लेकिन प्यार के आगे सबको झुकना पड़ा. ब्रिगिट ने अपने पहले पति से तलाक लिया और 2007 में दोनों ने शादी कर ली. शादी के वक्त मैक्रों की उम्र 29 साल और ब्रिगिट की 54 साल थी. 2017 में जब इमैनुएल मैक्रों फ्रांस के राष्ट्रपति बने, तब से ब्रिगिट हर अंतरराष्ट्रीय दौरे में उनके साथ रहती हैं. हालांकि, हालिया वीडियो ने उनके रिश्ते को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है. यह सिर्फ एक निजी क्षण था या कुछ और, इस पर बहस जारी है.
इसे भी पढ़ें: शशि थरूर के बयान ने इंटरनेट पर मचाई धूम, ट्रंप को बताया… देखें वीडियो