14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Suicide Bomb Attack: पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में आत्मघाती हमले में चार सैनिकों की मौत

Suicide Bomb Attack: प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आत्मघाती हमले में हुईं मौतों पर शोक व्यक्त किया और आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के देश के दृढ़ संकल्प को दोहराया. उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा.

Suicide Bomb Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम चार सैनिकों की मौत हो गयी और 7 अन्य घायल हो गये. सेना की मीडिया मामलों की शाखा ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस पाकिस्तान (आईएसपीआर) ने कहा कि जिले के मीर अली तहसील इलाके में पट्टासी जांच चौकी के निकट एक तिपहिया रिक्शा ने सुरक्षा बलों के वाहन को टक्कर मार दी, जिसके बाद हुए विस्फोट में चार सैनिकों की मौत हो गयी और 7 घायल हो गये.

7 घायलों में 5 सैनिक, दो आम लोग

आईएसपीआर की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 7 घायलों में 3 सिपाही, 2 नायक रैंक के सैनिक और 2 आम लोग शामिल हैं. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आत्मघाती हमले में हुईं मौतों पर शोक व्यक्त किया और आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के देश के दृढ़ संकल्प को दोहराया. उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा.

Also Read: पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट ने कहा- परवेज इलाही हैं पंजाब के नये मुख्यमंत्री, जानें क्या है पूरा मामला
सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जायेगी: आईएसपीआर

शहीद सैनिकों की पहचान लांस नायक शाहजैब (22), लांस नायक सज्जाद (26), सिपाही उमेर (25) और सिपाही खुर्रम (30) के रूप में हुई है. शहजैब मनसेरा के रहने वाले हैं, जबकि सज्जाद घिजेर के, उमेर कोहट के और खुर्रम नरोवाल के रहने वाले बताये गये हैं. आईएसपीआर ने बयान जारी कर कहा है कि आत्मघाती हमले की जांच शुरू कर दी गयी है. हमलावरों की मदद किन लोगों ने की, उसकी भी जांच की जा रही है. हमारे सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जायेगी.

राष्ट्रपति डॉ अल्वी ने की हमले की निंदा

पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी ने इस हमले की निंदा की है और अपने सैनिकों की शहादत पर दुख व्यक्त किया है. राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, ‘ऐसे कायराना हमले आतंकवाद के सफाये के हमारे इरादों को कमजोर नहीं कर पायेंगे. राष्ट्रपति ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel