19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

S Jaishankar:स्लोवाकिया पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, कहा- भारत ने अब तक 23 देशों को किया गेहूं का निर्यात

एस जयशंकर ने कहा कि हम बहुत से कम आय वाले देशों को गेहूं का निर्यात करते रहे हैं लेकिन हमने देखा कि हमारे गेहूं का व्यापार के लिए स्टॉक किया जा रहा था, जिससे भारत में भी खाद्य संकट की स्थिति बन सकती थी.

भारत द्वारा गेहूं के कमर्शियल निर्यात (commercial export of wheat) पर पाबंदी को लेकर एस जयशंकर ने कहा कि हम बहुत से कम आय वाले देशों को गेहूं का निर्यात करते रहे हैं लेकिन हमने देखा कि हमारे गेहूं का व्यापार के लिए स्टॉक किया जा रहा था, जिससे भारत में भी खाद्य संकट की स्थिति बन सकती थी. उनहोंने कहा कि भारत से गेहूं के निर्यात की खुली पहुंच पर पाबंदी लगाई गई. हम अभी भी जरूरमंद देशों की मदद कर रहे हैं. हमने इस साल भी लगभग 23 देशों को गेहूं निर्यात किया है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S. Jaishankar) ने स्लोवाकिया, चेक गणराज्य की यात्रा के दौरान ने ये बातें कहीं.


अमेरिकी या चीन के खेमे में शामिल होना आवश्यक नहीं

एस जयशंकर ने अमेरिका (America) के नेतृत्व वाली धड़ा और चीन के नेतृत्व वाला धड़ा के सवाल पर कहा कि भारत किस में शामिल होगा यह आप थोप नहीं सकते. फिलहाल देश के लिए जरूरी नहीं है कि वह किसी धड़े में शामिल हो. उन्हों‍ने कहा कि भारत अपनी पसंद बनाने का हकदार है जो उसके मुल्यों और हितों का संतुलन होगा.

Also Read: चीनी समकक्ष से मुलाकात के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- LAC मामले पर हुई विशेष चर्चा
यूरोप की समस्याएं दुनिया की समस्याएं नहीं

एस जयशंकर ने कहा कि यूरोप को इस मानसिकता से बाहर निकलना होगा कि उसकी समस्याएं दुनिया की समस्याएं हैं, लेकिन दुनिया की समस्याएं यूरोप की समस्याएं नहीं हैं. आज चीन और भारत के बीच संबंध बन रहे हैं और यूक्रेन में क्या हो रहा है. चीन और भारत यूक्रेन से बहुत पहले आजाद हुआ था, यह कोई चतुर तर्क नहीं है. उन्होंने कहा कि चीन के साथ हमारे कठिन संबंध हैं और हम इसे प्रबंधित करने में पूरी तरह सक्षम हैं. अगर मुझे वैश्विक समझ और समर्थन मिलता है तो यह मददगार होगा. लेकिन यह विचार कि मैं एक लेन-देन करता हूं, मैं एक संघर्ष में आता हूं, क्योंकि यह दूसरे संघर्ष में मदद करेगा.

विदेश नीति पर भारत ने लिए कई अहम फैसले

मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर विदेश मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विदेश नीति का कायाकल्प हुआ है. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश का विकास हो रहा है. व्यापार व विदेश नीति को लेकर भी भारत ने बीते 8 साल में कई अहम फैसले लिए हैं. उन्होंने कहा कि महामारी से त्रस्त दुनिया के लिए भारत एक राहत का स्त्रोत रहा है. वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत सबसे पहले सामने आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें