ePaper

2030 तक तीसरे विश्व युद्ध की संभावना, एलन मस्क की चेतावनी ने दुनिया भर में बढ़ाई चिंता

4 Dec, 2025 8:12 pm
विज्ञापन
Elon Musk Warns of Possible Nuclear War in Upcoming 5 to 10 years

एलन मस्क फाइल फोटो (फोटो-एक्स @ElonMusk_LordX

Elon Musk: वैश्विक टेक और कारोबारी जगत के सबसे शक्तिशाली नामों में गिने जाने वाले एलन मस्क का कहना है कि आने वाले 5 से 10 साल में दुनिया तीसरा विश्व युद्ध देख सकती है. मस्क के अनुसार, साल 2030 तक दुनिया किसी बड़े पैमाने के संघर्ष का सामना कर सकती है जो कि संभावित रूप से परमाणु युद्ध का रूप भी ले सकता है.

विज्ञापन

Elon Musk: टेक अरबपति एलन मस्क अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं. इन्हें अक्सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने बेबाक अंदाज और बिना किसी हिचकिचाहट अपनी बात रखते देखा जाता है. अब एक बार फिर से मस्क अपनी टिप्पणी के लिए चर्चा में आए हैं. एलन मस्क ने सार्वजनिक ढंग से कहा है कि दुनिया जल्द ही किसी वैश्विक संघर्ष में फंसने वाली है यानी कि आने वाले कुछ वर्षों में तीसरा विश्व युद्ध देखने को मिल सकता है.  

मस्क ने युद्ध का किया दावा (Elon Musk Statement)

दरअसल एक्स पर हंटर ऐश नाम के एक यूजर ने थ्रेड में लिखा कि जब देशों पर कोई बाहरी दबाव नहीं रहता और देशों के बीच बड़े युद्ध का खतरा कम हो जाता है तो सरकारें भी उतनी गंभीरता से काम नहीं करती है.  इसका जवाब देते हुए मस्क ने लिखा कि आने वाले 5 या 10 सालों में वैश्विक स्तर पर न्यूक्लियर वॉर होने की संभावना है. हालांकि इसके बाद मस्क ने आगे कुछ लिखा नहीं और इस बात को लेकर कई सारी संभावनाएं लगाए जाने लगे. इस थ्रेड पोस्ट के बाद से इंटरनेट पर इसकी चर्चा तेज हो गई है. 

Musks reply to the the thread post
एलन मस्क ने तीसरे विश्व युद्ध का किया दावा, (फोटो- एक्स; @artemisconsort)

मस्क के दावे ने खींचा लोगों का ध्यान

कई लोग ये अनुमान लगा रहे हैं कि शायद इस बात से मस्क इस ओर इशारा करना चाह रहे हैं कि भविष्य में आने वाले संकट को लेकर सभी सरकारों को अपनी कमर कसनी पड़ सकती है. हालांकि इतने उच्च स्तर पर बैठे व्यक्ति का इस तरह का बयान वो भी तब जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन के अधीन सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के रूप में उनके कार्यकाल को देखते हुए उनकी इस टिप्पणी ने सबका ध्यान आकर्षित किया है. 

यूजर्स ने AI चैटबॉट पर ढुंढा जवाब

इसके बाद से यूजर्स मस्क के AI चैटबॉट ग्रोक से इस विषय पर कई सारे सवाल पूछने लग गए और मस्क द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर कई तरह के जवाब खंगालने लग गए. इस पर ग्रोक ने जवाब में लिखा की एलन मस्क ने किसी राजनीतिक पार्टी या फिर किसी खास वजह को लेकर ऐसा नहीं कहा है बल्कि चैटबॉट ने मस्क की वैश्विक व्यवस्था पर पिछले कुछ बयानों को लेकर इशारा किया जहां उन्होंने यूरोप और ब्रिटेन में तेजी से बढ़ रहा प्रवासन (Immigration) और पहचान की राजनीति को लेकर गृहयुद्धों और ताइवान-चीन के बीच के संघर्षों को लेकर इशारा किया है. साथ ही ग्रोक के अनुसार यूक्रेन का युद्ध सिर्फ यूरोप तक सीमित नहीं है बल्कि तीसरे विश्व युद्ध जैसी स्थिति भी पैदा कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: Donald Trump: ट्रंप की सत्ता वापसी से नाराज है ज्यादातर भारतीय, सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

यह भी पढ़ें: ट्रंप के दामाद भी नहीं हुए सफल, यूक्रेन पीस प्लान पर कोई कंप्रोमाइज नहीं करेगा रूस, अमेरिका के साथ बैठक रही बेनतीजा

विज्ञापन
Sakshi Badal

लेखक के बारे में

By Sakshi Badal

नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें