ट्रंप के दामाद भी नहीं हुए सफल, यूक्रेन पीस प्लान पर कोई कंप्रोमाइज नहीं करेगा रूस, अमेरिका के साथ बैठक रही बेनतीजा

विटकॉफ और कुशनर के साथ मीटिंग के बाद रूस ने कहा कि यूक्रेन पीस प्लान फायदेमंद, लेकिन रही बेनतीजा. फोटो- एक्स (@dhairyam14).
Ukraine Peace Plan Putin Meeting with Kushner and Witkoff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से यूक्रेन युद्ध पर 28-सूत्रीय शांति प्रस्ताव पेश किया गया. इस पर यूक्रेन और यूरोप की आपत्तियों के बाद नए सिरे से बातचीत चली. लेकिन मॉस्को में ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ और उनके दामाद और सलाहकार जेरेड कुश्नर तथा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के हुई यह बातचीत भी बेनतीजा रही.
Ukraine Peace Plan Putin Meeting with Kushner and Witkoff: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई बैठक में यूक्रेन मुद्दे पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं हो सका. रूसी राष्ट्रपति और अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जैरेड कुशनर के बीच हुई यह बैठक लगभग पांच घंटे चली. राष्ट्रपति के सलाहकार यूरी उशाकोव ने मीटिंग के बाद यह स्वीकार किया कि कुछ अमेरिकी प्रस्ताव रूस को स्वीकार्य लगते हैं, हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ सुझाव क्रेमलिन के लिए स्वीकार्य नहीं हैं.
उशाकोव ने कहा, “अब तक कोई समझौता नहीं हुआ है. कुछ अमेरिकी प्रस्ताव रूस को स्वीकार हैं, जबकि कुछ नहीं. हमने विशिष्ट शब्दों या अंतिम समाधानों पर नहीं, बल्कि मूल विषय पर चर्चा की. दोनों पक्ष सहयोग की बड़ी संभावनाएं देखते हैं.” उशाकोव ने यह भी बताया कि बैठक में क्षेत्रीय मुद्दे पर भी बातचीत हुई. जब उनसे पूछा गया कि इन वार्ताओं के बाद शांति और करीब आई है या दूर हुई, तो उशाकोव ने कहा- निश्चित रूप से दूर नहीं हुई. वहीं क्रेमलिन के दूत किरिल दिमित्रिएव ने भी ट्वीट किया कि यह बैठक उत्पादक (प्रोडक्टिव) रही.
अगले चरण की बातचीत पर कोई जानकारी नहीं
वॉशिंगटन ने 28-सूत्रीय शांति प्रस्ताव साझा किया है, जिसे कीव और यूरोपीय देशों की आपत्तियों के बाद संशोधित किया गया. उनके अनुसार शुरुआती प्लान मॉस्को की शर्तों के प्रति अत्यधिक नरम दिखाई दे रहा था. इसके बाद इसमें कुछ बिंदु हटाए गए और कुछ जोड़े गए थे. रूस की सरकारी समाचार एजेंसी RIA के अनुसार इस बातचीत के बाद स्टीव विटकाफ अमेरिकी दूतावास गए. उसने रूसी अधिकारियों के हवाले से कहा कि इस मुद्दे पर अभी बहुत काम बाकी है. समझौते के बारे में अगले चरण की बातचीत कब होगी, इस बारे में कोई सूचना जाहिर नहीं की गई है.
रुबियो ने की यूक्रेन से बातचीत
उधर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कीव की राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद के प्रमुख रुस्तम उमेरोव के नेतृत्व वाले यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के साथ शांति प्रस्ताव पर चर्चा की थी. रुबियो ने कहा कि वार्ताएं उत्पादक रहीं, लेकिन अभी बहुत काम किया जाना बाकी है.वहीं इस बैठक से कुछ घंटे पहले व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी थी कि यदि यूरोपीय देश तनाव बढ़ाने का रास्ता चुनते हैं तो मॉस्को सैन्य टकराव के लिए तैयार है.
पुतिन ने यूरोप को धमकाया
पुतिन ने यूरोपीय सरकारों पर यूक्रेन को लेकर कूटनीतिक प्रयासों में बाधा डालने का आरोप लगाया था. मॉस्को में एक निवेश मंच को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा- हम यूरोप के साथ युद्ध करने की योजना नहीं बना रहे, लेकिन यदि यूरोप चाहता है और शुरुआत करता है, तो हम अभी तैयार हैं. उनका दावा था कि यूरोपीय नेता अब बातचीत को प्राथमिकता नहीं दे रहे और इसके बजाय यूक्रेन में संघर्ष जारी रखने का समर्थन कर रहे हैं. पुतिन के अनुसार, वे युद्ध के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि यूरोप ने पीस प्रस्तावों में ऐसी मांगे जोड़ दी हैं, जो रूस को बिल्कुल स्वीकार नहीं हैं. पुतिन ने कहा कि यूरोपीय देशों की स्थिति शांति के प्रयासों के खिलाफ है.

ये भी पढ़ें:-
भारत और इजरायल मिलकर बनाएंगे दुनिया का पहली ऐसी हथियार प्रणाली, थर-थर कांपेगा पाकिस्तान
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




