27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Earthquake : नेपाल के बाद डोली पाकिस्तान की धरती, घर से बाहर भागे लोग

Earthquake : पाकिस्तान और नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके बाद लोग घर से बाहर की ओर भागे.

Earthquake : पाकिस्तान में शुक्रवार सुबह 05.14 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई. इससे पहले नेपाल में भी आज सुबह धरती डोली थी. नेपाल में भूकंप की तीव्रता 6.1 रही. भूकंप के बाद लोग अपने घर से बाहर की ओर भागे. पाकिस्तान में 12 दिन पहले 16 फरवरी 2025 को भूकंप के तेज झटके लोगों ने महसूस किए थे, जिसका केंद्र रावलपिंडी के पास था.

पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटकों के कारण किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. राष्ट्रीय  भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र धरती के 10 किमी नीचे था.

नेपाल में डोली धरती

नेपाल में शुक्रवार तड़के 6.1 तीव्रता के भूकंप आए. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र काठमांडू से लगभग 65 किमी पूर्व में सिंधुपालचौक जिले के भैरवकुंड में था. स्थानीय समयानुसार झटके 2:51 बजे महसूस किए गए. इससे नेपाल के मध्य और पूर्वी क्षेत्रों में दहशत फैल गई. लोग खुले जगह की ओर भागने लगे. नेपाल पुलिस के डीआईजी दिनेश कुमार आचार्य ने एएनआई को बताया, “सुबह आए भूकंप के कारण किसी की मौत या घायल होने की कोई खबर नहीं है. भूकंप का केंद्र जहां था वहां भी बुनियादी ढांचे को कोई बड़ा नुकसान होने की खबर नहीं है.”

बिहार में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके

नेपाल में भूकंप आया, जिसकी वजह से पूरे हिमालय क्षेत्र में झटके महसूस किए गए. बिहार के पटना और आसपास के इलाकों में भी लोगों ने झटके महसूस किये. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी, जबकि भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी तीव्रता 5.5 मापी. बिहार में देर रात करीब ढाई बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. झटके अररिया के अलावा किशनगंज से पटना तक के बड़े हिस्सों में महसूस किए गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें