24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रूस और यूक्रेन युद्धविराम पर तुरंत करेंगे बातचीत, ट्रंप का बड़ा बयान

Donald Trump and Vladimir Putin: डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच दो घंटे फोन पर बातचीत हुई. ट्रंप ने पुतिन से यूक्रेन के साथ युद्धविराम को लेकर चर्चा की. उनका कहना है कि बातचीत सकारात्मक रही, दोनों पक्ष जल्द ही युद्धविराम और उससे भी ज्यादा युद्ध को खत्म करने को लेकर बातचीत शुरू करेंगे.

Donald Trump and Vladimir Putin: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की. इस फोन कॉल का उद्देश्य रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम पर चर्चा करना था. दोनों के बीच दो घंटों तक बातचीत हुई. ट्रंप ने कथित तौर पर फोन कॉल पर पुतिन से पूछा कि क्या वह यूक्रेन के साथ युद्धविराम करने के लिए सचमुच गंभीर हैं. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी है.

ट्रंप ने पोस्ट में क्या लिखा?

“मैंने अभी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ दो घंटे की फोन कॉल पूरी की है. मुझे लगता है कि बातचीत बहुत अच्छी रही. रूस और यूक्रेन अब तुरंत युद्धविराम और उससे भी जरूरी युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत शुरू करेंगे. इस बातचीत की शर्तें दोनों देशों के बीच ही तय होंगी, क्योंकि दोनों इस युद्ध की असली स्थिति और जरूरतों को अच्छे से जानते हैं.

युद्ध समाप्त होने के बाद रूस अमेरिका के साथ बड़ी व्यावसायिक डील करना चाहता है

आगे वह लिखते हैं कि बातचीत का माहौल और अंदाज बहुत सकारात्मक था. अगर ऐसा नहीं होता, तो मैं अभी बता देता, बाद में नहीं. रूस अमेरिका के साथ इस विनाशकारी “खूनखराबे” के खत्म होने के बाद बड़े पैमाने पर व्यापार करना चाहता है, और मैं इसे पूरी तरह सहमत हूं. रूस के पास भारी मात्रा में नौकरियों और संपत्ति पैदा करने का शानदार मौका है. इसकी संभावनाएं असीमित हैं.

इसी तरह, यूक्रेन भी अपने देश को फिर से बनाने के दौरान व्यापार से बहुत लाभ उठा सकता है. रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत तुरंत शुरू होगी.

विश्व के बड़े नेताओं को पुतिन के साथ बातचीत की दी गई जानकारी

ट्रंप ने कहा कि मैंने इस बारे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डर लेयन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ और फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब को अपनी पुतिन से बातचीत के तुरंत बाद कॉल करके जानकारी दी है.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट का बयान

ट्रंप और पुतिन की बातचीत से पहले अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने इस फोन कॉल की जानकारी दी. उन्होंने बताया था कि ट्रंप और पुतिन इस सप्ताह युद्धविराम को लेकर बातचीत करने वाले हैं. इसके साथ ही व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भी बयान जारी करते हुए कहा है कि ट्रंप युद्ध के दोनों पक्षों से थक चुके हैं और निराश हो चुके हैं. हमारा लक्ष्य युद्धविराम देखना है और इस संघर्ष को खत्म होते देखना है.

यह भी पढ़े: आधा विश्व नहीं जानता दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइल के बारे में, जानकर कांप जाएगा दुश्मन |World’s most Expensive Missile

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel