16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

H-1B, H-4 वीजा चाहिए, तो सोशल मीडिया पर करो ये काम, ट्रंप प्रशासन का नया फरमान 

H-1B and H-4 Visa Donald Trump: ट्रंप प्रशासन ने एच-1बी वीजा आवेदकों और उनके आश्रित एच-4 वीजा धारकों के लिए नया आदेश जारी किया है. नई नीति के तहत अब उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्राइवेसी सेटिंग्स को पब्लिक करना पड़ेगा.

H-1B and H-4 Visa Donald Trump: अमेरिकी सरकार ने एच-1बी वीजा आवेदकों और उनके आश्रित एच-4 वीजा धारकों के लिए जांच और सत्यापन प्रक्रियाओं को पहले की तुलना में काफी कठोर बना दिया है. ट्रंप प्रशासन की नई नीति के तहत अब सभी आवेदकों को अनिवार्य रूप से अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्राइवेसी सेटिंग्स ‘सार्वजनिक’ (पब्लिक) पर रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि वीजा प्रक्रिया के दौरान उनके ऑनलाइन व्यवहार और गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की जा सके.

अमेरिकी विदेश विभाग ने बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा कि 15 दिसंबर से एच-1बी और एच-4 वीजा आवेदकों की डिजिटल उपस्थिति की व्यवस्थित जांच की जाएगी. इसमें सोशल मीडिया प्रोफाइल, पोस्ट और ऑनलाइन इंटरैक्शन शामिल हैं. इससे पहले यह प्रक्रिया केवल छात्र वीजा (F, M) और एक्सचेंज विजिटर वीजा (J) के लिए लागू थी, जिसे अब रोजगार आधारित वीजा श्रेणी तक बढ़ा दिया गया है. विदेश विभाग ने स्पष्ट किया कि वीजा जांच को सुचारू रूप से पूरा करने और किसी भी संभावित जोखिम की पहचान करने के लिए सभी संबंधित वीजा श्रेणियों एच-1बी, एच-4, एफ, एम और जे के आवेदकों के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सार्वजनिक रूप में उपलब्ध होने चाहिए. विभाग ने कहा कि इससे अधिकारियों को आवेदक की पृष्ठभूमि, गतिविधियों और संभावित सुरक्षा जोखिमों का आकलन करने में आसानी होगी.

वीजा देना अधिकार नहीं विशेषाधिकार

अमेरिकी सरकार ने यह भी जोर देकर कहा कि वीजा देना कोई अधिकार नहीं, बल्कि एक विशेषाधिकार है और इसी कारण राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उपलब्ध सभी डिजिटल सूचनाओं का उपयोग किया जा रहा है. विभाग के बयान में कहा गया, ‘‘हर वीजा निर्णय वास्तव में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा निर्णय होता है, इसलिए प्रक्रिया को और मजबूत किया जा रहा है.’’

ट्रंप प्रशासन कड़ा बना रहा इमिग्रेशन

विशेषज्ञों के अनुसार, यह कदम ट्रंप प्रशासन की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत इमिग्रेशन नियमों को कड़ा किया जा रहा है. प्रशासन का तर्क है कि एच-1बी वीजा का कई मामलों में दुरुपयोग होता है, क्योंकि इस कार्यक्रम का उपयोग बड़ी टेक कंपनियाँ विदेशी पेशेवरों को नियुक्त करने के लिए बड़े पैमाने पर करती हैं. अमेरिका सरकार चाहती है कि वीजा केवल उन पेशेवरों को मिले जो वास्तव में आवश्यक और योग्य हों.

इन नीतियों का सबसे अधिक प्रभाव भारतीय पेशेवरों पर पड़ सकता है, क्योंकि एच-1बी वीजा के सबसे बड़े लाभार्थी भारतीय तकनीकी कर्मी और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं. नई सोशल मीडिया जांच प्रक्रिया से वीजा आवेदन और भी जटिल और समय लेने वाला हो सकता है, जिससे आवेदकों को अतिरिक्त सावधानी और पारदर्शिता बरतनी पड़ेगी.

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को.
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को.

ये भी पढ़ें:-

चलते फिरते क्रेमलिन और अभेद्य रथ, पुतिन के जहाज और कार की खासियतें जानकर चौंक जाएंगे आप

कट्टरपंथी इस्लाम का खतरा एकदम नजदीक, इसका लक्ष्य अधिक जमीन कब्जाना है; भड़के अमेरिकी विदेशी मंत्री ने दी चेतावनी

इंडियन नेवी के रोमियो के लिए भारत-US की डिफेंस डील, पुतिन की इंडिया लैंडिंग से पहले भारत का बड़ा दांव

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel