21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyclone Bualoi Alert : तबाही मचाते हुए आगे बढ़ रहा है तूफान, हजारों लोगों को पहुंचाया गया सुरक्षित स्थान पर

Cyclone Bualoi Alert : वियतनाम के तट से चक्रवात 'बुआलोई' के टकराने की संभावना है.. हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. इस तूफान को लेकर सरकार पूरी तरह से एक्टिव है. सुरक्षा और बचाव के उपाय पहले से ही किए जा रहे हैं.

Cyclone Bualoi Alert : चक्रवात ‘बुआलोई’ तेजी से बढ़ता हुआ सोमवार को वियतनाम के तट से टकराने की संभावना है. इससे पहले रविवार को ही देश के मध्य और उत्तरी प्रांतों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था. तूफान उत्तरी तटीय प्रांत हा तिन्ह में आया. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि यह धीरे-धीरे भीतरी इलाकों की ओर बढ़ेगा और फिर उत्तर-पश्चिम की दिशा में हा तिन्ह और पड़ोसी न्घे आन के पहाड़ी क्षेत्रों की तरफ बढ़ते हुए कमजोर हो जाएगा. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

अधिकारियों ने बताया कि ‘बुआलोई’ के कारण शुक्रवार से अब तक मध्य फिलीपीन में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से ज्यादातर मौतें डूबने और पेड़ गिरने के कारण हुई हैं. इस तूफान के कारण कई कस्बों और शहरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई और लगभग 23,000 परिवारों को 1,400 से अधिक आश्रय स्थलों में जाना पड़ा.

133 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चल सकती है

वियतनाम में इस तूफान के प्रभाव से 133 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने, एक मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठने और भारी वर्षा होने की आशंका है, जिससे अचानक बाढ़ और भूस्खलन का खतरा है. खबरों के अनुसार तूफान की वजह से 3,47,000 से अधिक परिवारों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा है. तेज हवाओं के कारण राजमार्ग के किनारे लगी लोहे की चादर वाली छतें उठ गईं और कंक्रीट के खंभें गिर गए.

हवाई अड्डों पर संचालन निलंबित

नागर विमानन प्राधिकरण ने कहा कि डा नांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित चार तटीय हवाई अड्डों पर संचालन निलंबित कर दिया गया है और कई उड़ानों का समय बदल दिया गया है. तूफान के खतरे के बाद संचालन को नियमित करने की बात कही गई है. तूफान के खतरे को लेकर सभी अलर्ट हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel